लोकसभा ने सेबी कानून में संशोधन को दी मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अगस्त 2013

लोकसभा ने सेबी कानून में संशोधन को दी मंजूरी


SEBI
देश के निचले सदन, लोकसभा ने मंगलवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी। ये संशोधन बाजार विनियमन न्यायाधिकरण के अध्यक्ष की नियुक्ति के दायरे को व्यापक बनाने तथा उसे अधिक शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। विधेयक के पारित होने पर यह इसी वर्ष लागू किए गए प्रतिभूति कानून (संशोधन) अध्यादेश-2013 को स्थानांतरित कर देगा।

विधेयक पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कानून में मुख्य संशोधन प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित है। प्रस्तावित संशोधित कानून के मुताबिक, उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त एवं सेवारत न्यायाधीशों को भी न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकेगा।

पुराने नियमों के मुताबिक सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त या सेवारत न्यायाधीश या उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को ही न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं: