आयरन फाॅलिक एसिड पर एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न
गत दिवस साप्ताहिक आयरन फाॅलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्कूल षिक्षा विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में हर ब्लाॅक से तीनों विभागों के दो-दो अधिकारियों को प्रषिक्षित किया गया जो विकासखंड स्तर पर षिक्षकों, ए.एन.एम.,एम.पी.डब्ल्यू, आषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.मरावी ने बताया कि किषोरावस्था में एनीमिया की रोकथाम हेतु कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई है जिसमें आयरन फॅालिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत सभी किषोर एवं किषोरियों को निष्चित दिन प्रति मंगलवार साप्ताहिक एवं निःषुल्क सेवाएं दी जाएगी। प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन तथा एम.पी.टास्ट के तकनीकि अधिकारी श्री तारकेष्वर मिश्रा द्वारा जिला प्रषिक्षकों को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि आयरन फाॅलिक एसिड की गोली आंगनबाड़ी एवं आषा कार्यकर्ता सहित षिक्षकों को भी आईएफए का सेवन करना है जिससे गोली के सेवन को किषोर वर्ग एवं समुदाय में बढ़ावा मिल सकें। कार्यक्रम के तहत मध्यम एवं गंभीर एनीमिया से ग्रसित किषोर बालक एवं बालिकाओं को चिन्हित कर संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं में रेफर करने हेतु षिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्कूल षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तर पर पृथक-पृथक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त 2013 से संपूर्ण मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान इस कार्यक्रम का प्रदेष स्तर पर शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के तहत संपूर्ण सीहोर जिले मंे नोडल षिक्षक द्वारा स्वयं आईएफए का सेवन, पोषण एवं स्वास्थ्य षिक्षा, किषोरवय में एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं रेफरल, निगरानी एवं रिपोर्टिंग की जाएगी वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन फाॅलिक एसिड की आपूर्ति, प्रषिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा के अलावा कार्यक्रम की माॅनीटरिंग एवं समीक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाएगा। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी ब्लॅाक के आईएफए एवं एलबेन्डाजाॅल के आंकलन का संकलन कर मांग पत्र भेजना के अलावा आईएफए एवं एलबेंडाजाल के स्टाॅक एवं वितरण कार्यक्रम की पूर्ण निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा। आईसीडीएस परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी हेतु प्रषिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी तथा कार्यक्रम की पूर्ण निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेष त्रिपाठी सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें