खाद्य विधेयक पारित न होने से सोमनाथ चिंतित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अगस्त 2013

खाद्य विधेयक पारित न होने से सोमनाथ चिंतित


somnath chaterjeeपूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित न हो पाने पर रविवार को गहरी चिंता जताई और संसद की कार्यवाही बाधित होने तथा विधेयक पारित न हो पाने के लिए विपक्षियों को जिम्मेदार ठहराया। चटर्जी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर मौके पर कहा, "विधेयक का पारित न हो पाना चिंता का विषय है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? संसद ठप हो गई है। आम लोगों के कल्याण और विकास की बात करने वाली राजनीतिक पार्टियां संसद नहीं चलने दे रही हैं और विधेयक पारित नहीं होने दे रही हैं।"

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल ही में कहा था कि विधेयक जल्द-से-जल्द पारित कराया जाएगा। विधेयक में देश की कुल 1.2 अरब आबादी में से 67 फीसदी या करीब 80 करोड़ को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर खाद्यान्न मुहैया कराने का प्रावधान है।

जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट की 50वीं सालगिरह के मौके पर 'पर्यावरण, और समाज पर इसका प्रभाव' विषय पर चटर्जी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित व्यवस्था भी की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरणविदों को रबिंद्रनाथ ठाकुर की रचनाओं को पढ़ना चाहिए, जिन्होंने पर्यावरण सुरक्षा की जरूरत पर गंभीरता से अपनी राय दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: