केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां सात सितंबर को राजीव गांधी विकास कार्य अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगी। चेन्निथला ने यहां पत्रकारों को बताया, "इस अत्याधुनिक अनुसंधान संस्थान की इमारत 40,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में निर्मित है, जिसमें एक पुस्तकालय तथा एक समारोह केंद्र भी है। हमने इसके लिए सामाजिक विज्ञान अनुसंधान की भारतीय परिषद से भी सहायता की मांग की है।" शहर के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित इस संस्थान के अध्यक्ष जी. मोहन गोपाल हैं।
चेन्निथला ने बताया कि सोनिया गांधी यहां दो दिन रहेंगी तथा चार अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी। इनमें से तीन सरकारी कार्यक्रम हैं। सोनिया, राज्य सरकार के 'शून्य भूमिहीन कार्यक्रम' में भी हिस्सा लेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के भूमिहीन नागरिकों को भूमि प्रदान करना है। वह यहां आयोजित एक समारोह में प्रथम भूमिहीन हितग्राहकों को उनको प्रदान की जाने वाली भूमि के दस्तावेज भेंट करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें