कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ अच्छा व्यवहार हो। सोनिया ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राज्य सरकार अधिकारी का गलत तरीके से उत्पीड़न न करे।
नागपाल का निलंबन 29 जुलाई को किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने हालांकि इसकी वजह एक मस्जिद परिसर की निर्माणाधीन दीवार को गिराना बताया है। सरकार का तर्क है कि अधिकारी ने यह फैसला बिना सोचे-समझे उठाया, जिसके कारण सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा था। लेकिन विपक्षी दलों का कहना है कि नागपाल का निलंबन बालू उत्खनन माफियाओं के दबाव में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें