बिहार में मुजफ्फरपुर के भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने छात्र जनता दल (युनाइटेड) के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित छात्रों ने रात भर हंगामा किया और आगजनी की। इधर, पुलिस के आला अधिकारियों ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। पुलिस के अनुसार शमीम रात को विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास से बाइक से निकले थे, तभी गेट पर पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें बौरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कई स्थानीय दुकानों में तोड़फोड़ की तथा कई दुकानों में आग लगा दी। पुलिस के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सुरेन्द्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें