बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को औकात बता देने के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री हताशा में हैं इस कारण अब निम्न स्तर के बयान पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) को औकात बता देगी। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जद (यू) के नेता और मुख्यमंत्री को आज तक उन्होंने ऐसे निम्नस्तर का बयान देते हुए नहीं सुना था। यह उनके हताशा और निराशा का परिचायक है।
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता मोदी ने कहा कि भाजपा के अलग होते ही नीतीश पूरी तरह निराश हो गए हैं, इस कारण इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को औकात बताने वाले मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनाव में जनता औकात बता देगी। मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता में शक्ति है कि वह शेर को चूहा और चूहा को शेर बना देती है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ पुन: मिलने को नामुमकिन बताते हुए भाजपा को औकात बताने की बात कही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें