पांच अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक की। मुख्य विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार से तेलंगाना पर इस सत्र के दौरान विधेयक लाने की मांग की है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा है, "तेलंगाना के गठन के लिए इसी सत्र में विधेयक लाया जाना चाहिए।"
सत्ताधारी कांग्रेस की कार्य समिति ने सरकार से आंध्र प्रदेश के बंटवारे और तेलंगाना की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हालांकि यह साफ किया है कि मानसून सत्र के दौरान संभवत: विधेयक नहीं लाया जा सकेगा। सुषमा स्वराज ने उन विषयों को भी गिनाया है, जिनपर भाजपा चर्चा कराना चाहती है।
उन्होंने लिखा है, "हमने चर्चा के लिए इन मुद्दों की पहचान की है : उत्तराखंड आपदा, रुपये के अवमूल्यन को देखते हुए देश की आर्थिक स्थिति, सीबीआई बनाम आईबी, एफडीआई मापदंडों में नरमी और चीनी घुसपैठ के मुद्दे।" प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्ष से महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें