मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी: कलेक्टर डाॅ. खाडे
मतदाता जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में सबकी भागीदारी जरूरी है । उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र मतदाता अपना परिचय पत्र बनवायें और पूर्णतः स्वविवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करे यह आवश्यक है । डाॅ. खाडे ने कृषि महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यशाला में ये विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर एस.पी.श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी एवं महाविद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इस अवसर पर छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2013 को जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है तथा अन्य पात्रता पूर्ण करता है वह आवेदन पत्र भरकर अपना मतदाता परिचय-पत्र बनवा सकता है । उन्होंने कहा मतदाताओं की जानकारी एवं सुविधा के लिए प्रत्येक तहसील कार्यालय में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किये गये है । साथ ही निर्वाचन आयोग की वेब साईट एवं टोल फ्री नंबर भी है जिनसे जानकारी प्राप्त की जा सकती है । डाॅ. खाडे ने बताया कि निर्वाचन में खडे़ होने वाले उम्मीदवारों का पूरा विवरण संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में एवं निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराया जाता है जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है। उन्होंने बताया इसी प्रकार विभिन्न स्तरों के निर्वाचनों में उम्मीदवार द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु किये जाने वाले खर्च की सीमा भी निर्धारित है तथा उम्मीदवारों द्वारा किये गये खर्चों का पूर्ण विवरण भी संबंधित बेवसाईट एवं कार्यालय में उपलब्ध रहता है ।इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है । उन्होंने कहा हमें अपने इस अधिकार का पूर्णतः निष्पक्ष होकर तथा निर्भयता से उपयोग करना चाहिए । आपने कहा इसलिए मतदाता परिचय पत्र प्राथमिकता से बनवायें । उन्होंने कहा प्रत्येक जागरूकता व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र होना आवश्यक है, यह बहुत उपयोगी है । कार्याशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया और लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों । उन्होंने कहा जब हम इसमें अपनी सहभागिता निभायेंगे तभी हम इसे अपनी आकांश के अनुरूप ढाल सकेंगे। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय सहित महाविद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया ।
बिना पास कोई व्यक्ति अंदर न आये: प्रेक्षक श्री जयदीप मुखोपाध्याय
- प्रेक्षक ने ई.वी.एम जांच का निरीक्षण किया
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य जिले में 30 जुलाई से चल रहा है । इस कार्य का आज प्रातः प्रेक्षक श्री जयदीप मुखोपाध्याय ने निरीक्षण किया । प्रेक्षक श्री जयदीप मुखोपाध्याय ने कहा कि जिस क्षेत्र में ई.वी.एम.की जांच चल रही है उस क्षेत्र में सुरक्षा एवं अन्य कार्य काफी व्यवस्थित है । उन्होंने निर्देशित किया कि फिर भी सुरक्षा को और सख्त करें तथा बिना पास के कोई भी व्यक्ति अंदर न आये । आपने निर्देशित किया कि इस कार्य में जितने लोग संलग्न हैं सभी पहचान पत्र लगायें तथा इस क्षेत्र में मोबाइल लेकर कोई न आये । उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि अंदर आने वाले हर व्यक्ति की अच्छे से जांच करें । इस दौरान विभिन्न राजनैतिक पाटियों के प्रतिनिधि, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । इस दौरान प्रेक्षक श्री मुखोपाध्याय ने ई.वी.एम. वेयर हाउस का निरीक्षण किया । वहाँ उन्होंने ई.वी.एम. के व्यवस्थित रखरखाव की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने ई.वी.एम. का क्रमशः जांच होने तथा पुनः व्यवस्थित रखने और प्रत्येक मशीन और पेटी के सुव्यवस्थित कार्य एवं रिकार्ड की भी प्रशंसा की प्रेक्षक श्री मुखोपाध्याय ने यहाँ संधारित विभिन्न पंजियों का निरीक्षण भी किया । उन्होंने निर्देशित किया कि मशीनों की जांच की विस्तृत रिपोर्ट नियमित रूप से भेजें । साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करायें ।
संभागायुक्त आज समीक्षा करेंगे
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के.माथुर 3 अगस्त को विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । यह समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी । इसके पश्चात संभागायुक्त श्री माथुर स्थानीय कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे । ज्ञातव्य है कि कृषि महाविद्यालय में अगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु मतगणना सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी ।
स्वतंत्रता दिवस संबंधी बैठक आज
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक 3 अगस्त को आयोजित की गई है । कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे की अध्यक्षता में यह बैठक अपराह्न 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी । सभी संबंधितों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है ।
तालाबों में विसर्जन प्रतिबंधित
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट श्री राकेश शुक्ला ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे के निर्देशानुसार तालाबों में विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है । उन्होंने बताया टीकमगढ़ नगर की विरासत महेन्द्रसागर तालाब/बृन्दावन तालाब को संरक्षित एवं सुरक्षित करने के लिए यह आवश्यक है कि तालाब में किसी भी प्रकार के रासानिक तत्व सम्मिलित न हो । इसलिए नगर की जनता की भलाई को देखते हुये तालाबों में किसी भी प्रकार का विसर्जन (मूर्ति विसर्जन, ताजिया इत्यादि) तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया । इसी प्रकार श्री शुक्ला ने बताया कि अहिंसा पार्क, गाॅधी चैराह, अस्पताल चैराहा एवं कोतवली के सामने स्कूल परिसर के निकट विभिन्न पोस्टर बैनर लगा दिये जाते है जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसलिए इन स्थानों पर तत्काल प्रभाव से पोस्टर एवं बैनर लगाना प्रतिबंधित किया गया है ।
एक शातिर अपराधी जिला बदर घोषित
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने एस0पी0 श्री अमित सिंह की अनुशंसा पर जिले के एक शातिर अपराधियांे को एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया है। तदनुसार कल्लू उर्फ प्रमोद तनय श्री गनेश ढीमर निवासी ककावनी थाना जेरोन को एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इस अपराधी को आदेश जारी होने के दिनांक से एक वर्ष के लिये टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने तथा इस दौरान बिना सक्षम अनुमति के इन सीमाओं में वापस न आने के लिये निर्देशित किया गया है।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 2 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 0.1 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 1 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 686.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 834 मि.मी., बल्देवगढ़ में 385 मि.मी., जतारा में 600 मि.मी., पलेरा में 824 मि.मी., निवाड़ी में 836 मि.मी., पृथ्वीपुर में 728 मि.मी. तथा ओरछा में 597 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें