टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अगस्त 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 अगस्त)

हमारे विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें: कलेक्टर डाॅ.खाडे
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ,  माॅडलों को मिली सराहना

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे ने कहा कि हमारे जिले के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचकर जिले का नाम रोशन किया है । उन्हें मेरी शुभकामनायें हंै कि हमारे बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करें । आपने कहा विज्ञान के क्षेत्र में काफी कार्य किये गये हैं । उन्होंने कहा अभी और भी प्रयास इस क्षेत्र में किये जाने हैं । डाॅ. खाडे ने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर ये विचार व्यक्त किये । उल्लेखनीय है कि गतवर्ष जिले से कु. अंकिता श्रीवास्तव एवं श्री शुभम् बबेले के माॅडलों का चयन राष्ट्रीय स्तर तक हुआ था । साथ ही 19 बच्चों के माॅडलों का चयन प्रदेश स्तर के लिए किया गया था । इस वर्ष प्रदर्शनी में जिले के 390 बच्चों ने अपने माॅडल प्रदर्शित किये हैं । इस अवसर पर जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि आज वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा विज्ञान के कारण ही चांद की यात्रा और इतनी तरक्की संभव हुई है । डाॅक्टर, इंजीनियर एवं अन्य क्षेत्रों में काफी विद्यार्थी जा रहे हैं । उन्होंने इस क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है जिससे देश में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ाया जा सके । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन.नीखरा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम के तहत हायर सेकेन्ड्री क्रमांक 2 में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान समिति में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किये गये हैं । इन प्रोजेक्टों को कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने खूब सराहा । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 एम.के. उपाध्याय ने किया । अंत में जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीखरा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह गौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज राजपूत एवं जनप्रतिनिधि, श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, श्री ओ.पी. त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे  । शासकीय हायर सेकेन्ड्री क्रमांक 2 में इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के तहत लगी विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान के माॅडल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आये । दर्शकों ने नन्हें वैज्ञानिकों के हुनर का अवलोकन कर प्रशंसा की । प्रदर्शनी का समापन 8 अगस्त को होगा । जिला स्तरीय इस विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित 5 प्रतिशत माॅडल सीधे 10 एवं 11 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, होशंगाबाद में भाग लेने हेतु 9 अगस्त को टीकमगढ़ से रवाना होंगे ।

महाविद्यालय परिसरों में शांति व्यवस्था हेतु, प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय परिसरों में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश  जारी किया है । आदेशानुसार जिले में स्थित सभी शासकीय महाविद्यालयों एवं उनके परिसरों के भीतर कोई भी व्यक्ति धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, तोड़ फोड़, ज्ञापन प्रदर्शन एवं बलवा जैसी स्थिति निर्मित नहीं करेगा न ही ऐसा कराने का किसी से प्रयास करेगा । इस प्रतिबंधित आदेश का उल्लंघन होने पर सबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्राावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी । 

ऊषा कार्यकर्ता हेतु आवेदन

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, टीकमगढ़ डाॅ. सुनीत जैन ने बताया कि नगर पालिक क्षेत्र टीकमगढ़ में ऊषा चयन प्रक्रिया अंतर्गत 9 मलिन वार्डो हेतु प्रक्रिया जारी है । मलिन वार्ड क्र. 14 से अभी तक कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है । चयन समिति ने वार्ड क्र. 14 से ऊषा कार्यकर्ता हेतु इच्छुक महिलाओं के आवेदन पत्र निर्धारित फार्म में 16 अगस्त 2013 को दोपहर 3 बजे तक पुनः प्राप्त करने का निर्णय लिया है । इस हेतु इच्छुक पात्र महिलाओं से आवेदन निर्धारित तिथि तक आमंत्रित किये गये। विस्तृत जानकारी हेतु जिला अस्पताल में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है । 

बैठक 12 को 

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री आर.आर.शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 5वीं, कक्षा 6 से 10वीं तथा कक्षा 11 से आगे की कक्षाओं तक की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण हेतु 12 अगस्त 2013 को बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 5 बजे प्रारंभ होगी । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि बैठक में समय पर उपस्थित रहें । 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 5.1 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 13 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 9 तथा ओरछा में 14 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 793.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 855 मि.मी., बल्देवगढ़ में 433 मि.मी., जतारा में 640 मि.मी., पलेरा में 879 मि.मी., निवाड़ी में 880 मि.मी., पृथ्वीपुर में 750 मि.मी. तथा ओरछा में 626 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

मतदाता जागरूकता अभियान के आईकाॅन संभाग¨ं का द©रा करेंगे

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । मध्यप्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान के लिये नियुक्त आईकाॅन फिल्म कलाकार श्री राजीव वर्मा अ©र मालवी ल¨क-गायक पùश्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया संभाग¨ं का द©रा करेंगे। द¨न¨ं आईकाॅन अपने भ्रमण में मतदाता-सूची में नाम जुड़वाने, मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा नैतिक मतदान का प्रचार-प्रसार करेंगे । श्री राजीव वर्मा 8, 12, 13, 14 एवं 16 अगस्त क¨ सागर संभाग, 19, 21, 22, 23, 26, 27 एवं 29 अगस्त क¨ जबलपुर संभाग, 30 अगस्त, 2, 3, 4 सितम्बर क¨ रीवा संभाग तथा 5, 6, 9, 10 सितम्बर क¨ शहड¨ल संभाग का द©रा करेंगे। श्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया 8, 12, 13, 14 एवं 16 अगस्त ग्वालियर संभाग, 19, 21, 22, 23, 26 एवं 27 अगस्त क¨ उज्जैन संभाग, 29, 30 अगस्त, 2 से 6 सितम्बर एवं 9 सितम्बर क¨ इंद©र संभाग, 10 से 13 सितम्बर एवं 16 सितम्बर क¨ भ¨पाल संभाग का भ्रमण करेंगे।

तीर्थयात्री 10 सितंबर को तिरूपति जायेंगे, आवेदन 4 सितंबर तक आमंत्रित

टीकमगढ़, 7 अगस्त 2013 । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 10 सितबंर 2013 को चयनित तीर्थयात्री तिरूपति जायेंगे। इस हेतु पात्र आवेदक संबंधित तहसील कार्यालय में अपने आवेदन 4 सितंबर 2013 तक जमा कर सकते  है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों के लिये सरकारी खर्चे पर तीर्थ दर्शन कराने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ है। इन तीर्थ यात्राओं के लिये इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन संबंधित तहसील कार्यालय अथवा जिला कार्यालय टीकमगढ़ में अंतिम तिथि तक जमा कर सकते है। साथ ही इच्छुक व्यक्ति ूूूण्ंअंाचंदरपण्वतह पर भी सीधे आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो जो आयकर दाता न हो को तीर्थ यात्रा पर जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में नवीनतम फोटो एवं आवेदक के निवास के साक्ष्य के रूप में कोई एक दस्तावेज सहित दो प्रतियों में आवेदन पत्र भरकर संबंधित तहसील अथवा जिला कार्यालय में जमा करना होगा । आवेदक को आवेदन पत्र में निर्धारित चिकित्सा प्रमाण पत्र की पूर्ति करना आवश्यक होगा । साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अपने साथ एक सहायक ले जा सकेगे, सहायक को भी अपना आवेदन आवेदक के आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा । 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग यदि समूह में यात्रा करना चाहते है तो उन्हें तीन से पांच व्यक्ति के समूह पर एक सहायक ले जाने की पात्रता होगी, इस संबंध में सहायक का भी आवेदन समूह के साथ प्रस्तुत करना होगा । पति अथवा पत्नि अपने जीवन साथी के साथ यात्रा पर साथ में जा सकेगे । आवेदक के जीवन साथी की उम्र 60 वर्ष से कम हो तब भी आवेदक के साथ यात्रा कर सकेगा/सकेगी । आवेदन करते समय ही आवेदक को बताना होगा की उसका जीवन साथी भी उसके साथ यात्रा करने का इच्छुक है ।

कोई टिप्पणी नहीं: