टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 08 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 08 अगस्त)

प्रत्येक मतदान केन्द्र की वल्नरेबिलिटी की जांच करें: कलेक्टर
  • अधिकारी लोगों में विश्वास बढ़ायें: एस.पी
  • वल्नरेबिलिटी मैपिंग हेतु संयुक्त कार्यशाला आयोजित

tikamgarh map
टीकमगढ़, 8 अगस्त 2013 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने निर्दशित किया कि वल्नरेबिलिटी मैंपिग के प्रथम चरण में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र की जांच की जाये । उन्होंने कहा इनके द्वारा तैयार सूची में वल्नरेबल स्थानों में ये अधिकारी स्वयं स्थानीय लोगों से भंेट कर जानकारी एकत्र करंेगे । आपने कहा इसके पश्चात रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी इस सूची पर अपना अभिमत देंगे । उन्होंने कहा इन स्थानों को वल्नरेबल बनाने वाले कारणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाये । डाॅ. खाडे ने वल्नरेबिलिटी मैपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान हेतु आयोजित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशाला में ये निर्देश दिये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यशाला को संबोधित करते हुए डाॅ. खाडे ने कहा कि पिछले निर्वाचन के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर कम मतदान हुआ है उन मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया जाये तथा कारणो की समीक्षा करें । साथ ही उन क्षेत्रों को चिन्हित करें, जहाँ लोग किसी कारणवश मतदान नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, रैम्प की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन  2013 को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिये सटीक कम्यूनिकेशन प्लान भी अभी से तैयार करें । डाॅ. खाडे ने कहा कि सभी वल्नरेवल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की बिंदुवार समीक्षा करें तथा उसका निराकरण करायें। उन्होंने कहा जहाँ निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है वहाँ निराकरण का प्रस्ताव जिला स्तर पर भेंजे जिससे जहाँ उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा यदि जिला स्तर पर भी उसका निराकरण संभव नहीं है तो उसे निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा। कार्यशाला में एस.पी. श्री अमित ंिसंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ायें । उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित भ्रमण जरूरी है । श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें। उन्होंने कहा सभी अधिकारी अभी से सतर्कता से कार्य करें यह जरूरी है। आपने कहा हमें निंरतर सतर्कता से भ्रमण करते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को हतोत्साहित करना है । उन्होंने कहा साथ ही समाज के अच्छे लोगों को प्रशासन का मित्र बनाना है जिससे वे निर्भय होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. निवाड़ी श्री अतेन्द्र गुर्जर, जतारा श्री आर.के.सिंह, टीकमगढ़ श्री एम.एस.मालवीय, एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 8 अगस्त 2013 । म0प्र0 राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के तीन जरूरतमंद लोगों को उपचार हेतु एक लाख 95 हजार 550 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । यह सहायता राशि संबंधित चिकित्सा संस्था को चैक द्वारा दी गई है । तदनुसार टीकमगढ़ निवासी श्री कोमल सिंह तनय श्री काशीराम कुशवाहा को 95 हजार 550 रूपये, ग्राम रोइई निवासी श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर तनय श्री कृपाल सिंह तथा ग्राम पठा निवासी श्री सरजू रजक तनय श्री रमल रजक को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपचार हेतु स्वीकृत की गई है । 

सहायक परियोजना समन्वयक की सूची जारी

टीकमगढ़, 8 अगस्त 2013 । शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री सक्सेना ने बताया है कि सहायक परियोजना समन्वयक चयन पात्रता परीक्षा 2013 हेतु अंतिम तिथि 5 अगस्त 2013 तक जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित स्क्रूटनी समिति द्वारा परीक्षण किया गया । समिति द्वारा परीक्षण में कुल प्राप्त 24 आवेदन पत्रों में से 16 पात्र एवं 8 अपात्र पाये गये । पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है ।

रोजगार मेला आयोजित , 65 आवेदकों का चयन 

टीकमगढ़, 8 अगस्त 2013 । जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा बुधवार को सेमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स नोयडा जो कि टी.व्ही., फ्रिज, मोबाइल, वाशिंग मशीन का निर्माण करती है हेतु जाॅव फेयर का आयोजन किया गया । इसमें 200 पात्र आवेदको द्वारा पंजीयन कराया गया । कंपनी से आये श्री नवीन शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक एच.आर. व श्री महेश शर्मा, प्रबंधक, एच.आर. सेमसंग इलेक्ट्रानिक्स द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया । तद्उपरांत पंजीकृत पात्र आवेदकों में से जिले के 65 आवेदकों का चयन किया गया । सेमसंग कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री नवीन शर्मा ने चयनित आवेदको को कंपनी की गतिविधी, वेतन, भत्ते, वोनस व कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया व इस आयोजन के लिये रोजगार कार्यालय को धन्यवाद दिया । रोजगार अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर द्वारा बतलाया गया कि रोजगार कार्यालय के द्वारा प्रायवेट कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, बेरोजगार युवको को इस तरह के अवसर प्राप्त होने पर उनका लाभ उठाना चाहिये । अंत में रोजगार अधिकारी डी.के. ठाकुर द्वारा जिले मे जाॅव फेयर आयोजन हेतु सेमसंग इलेक्ट्रानिक्स प्रा. लिमि., नोयडा की टीम का आभार व्यक्त किया गया ।  

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 8 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 3.7 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 2 मि.मी., बल्देवगढ़ में 5 मि.मी., जतारा में 10 मि.मी., पलेरा में 9 मि.मी, निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 727 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 857 मि.मी., बल्देवगढ़ में 438 मि.मी., जतारा में 650 मि.मी., पलेरा में 888 मि.मी., निवाड़ी में 880 मि.मी., पृथ्वीपुर में 750 मि.मी. तथा ओरछा में 626 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

बैठक 12 को 

टीकमगढ़, 8 अगस्त 2013 । आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री आर.आर.शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 5वीं, कक्षा 6 से 10वीं तथा कक्षा 11 से आगे की कक्षाओं तक की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण हेतु 12 अगस्त 2013 को बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 5 बजे प्रारंभ होगी । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि बैठक में समय पर उपस्थित रहें । 

कोई टिप्पणी नहीं: