उत्कृष्ट कार्य करने पर 20 लोग सम्मानित
टीकमगढ़, 17 अगस्त 2013 । स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 लोगों को मुख्य अतिथि प्रदेश के आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे, एस.पी. श्री. अमित सिंह एवं उपस्थित अतिथियों ने इनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर ग्राम गौना तहसील पलेरा में बाढ़ में फसे लोगों को बचाने में साहसिक कार्य हेतु श्री हरचरण केवट, श्री उदल केवट, कृपाराम केवट, मुन्नी केवट, बालकिशन केवट तथा दीपेन्द्र राजा को प्रशस्ति पत्र तथा 2-2 हजार रूपये प्रदान किये गये । इसी प्रकार ग्राम ज्योरा-मौरा में हुई बस दुर्घटना में साहसिक कार्य हेतु श्री जगदीश पिता सरजू ढीमर निवासी ज्यौरा-मौरा तहसील पृथ्वीपुर तथा देवेन्द्र तनय प्यारेलाल यादव निवासी ज्यौरा-मौरा तहसील पृथ्वीपुर को प्रशस्ति पत्र तथा 2-2 हजार रूपये प्रदान किये गये । कृषि कार्य में सर्वोत्तम कृषि कार्य हेतु श्री निरपत सिंह पिता विजय सिंह ठाकुर ग्राम नयाखेरा टीकमगढ़, रामकुमार पिता छक्की कुशवाहा ग्राम कांटी टीकमगढ़, अमरचन्द्र पिता छेलबिहारी प्रजापति ग्राम नादिया जतारा, तुलसीदास पिता परीक्षत अहिरवार ग्राम वेसा तह. बल्देवगढ़, प्रमोद पिता भागीरथ यादव ग्राम केरीपुरा तह. पृथ्वीपुर तथा नरेन्द्र सिंह पिता शिवनाथ राजावत ग्राम कलरा तह. पलेरा को प्रशस्ति पत्र एवं 10-10 हजार रूपये प्रदान किये गये ।
स्वतंत्रता दिवस पर बंदी रिहा
टीकमगढ़, 17 अगस्त 2013 । जिला जेल के अधीक्षक ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन परिहार से लाभाविन्त होकर बंदी रिहा हुयें । तदनुसार वीरन पाल पुत्र थन्ने पाल उम्र 37 वर्ष निवासी रावत पुरा थाना टेहरका जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) अन्तर्गत धारा 302 आई.पी.सी. में सधा आजीवन कारावास, देवीपाल पुत्र थन्ने पाल उम्र 44 वर्ष निवासी रावतपुरा थाना टेहरका जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) अन्तर्गत धारा 302 आई.पी.सी में सधा आजीवन कारावास तथा प्रभू पुत्र रामदयाल कुम्हार उम्र 39 वर्ष निवासी खुशीपुरा मुहल्ला लिधौरा थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) अन्तर्गत धारा 302/34 के आई.पी.सी. में सधा आजीवन कारावास।
रोजगार मेला आज
टीकमगढ़, 17 अगस्त 2013 । जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश ठाकुर ने बताया कि 18 अगस्त 2013 को प्रातः 10ः30 बजे से मानस मंच राजेन्द्र पार्क के पीछे टीकमगढ़ में रोजगार मेले सह कैरियर मार्गदर्शन व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । इसमें छहः कंपनियां के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु युवक/युवतियों का चयन किया जायेगा । उन्होंने अपील की है कि मेले में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ प्राप्त करें, साथ में अपनी फोटो व दस्तावेजों की छायाप्रतियां अवश्य लायें । उन्होंने बताया कि शिविर में छात्र/छात्राओं द्वारा कैरियर हेतु मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जा सकता है ।
चयनित अभ्यर्थीं कत्र्तव्य पर उपस्थित हों
टीकमगढ़, 17 अगस्त 2013 । जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय टीकमगढ़ में जिला बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सफल संचालन हेतु म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के आदेश द्वारा 13 पद स्वीकृत किए गए थे । उन्होंने बताया कि 4 एवं 5 मई 2013 को आयोजित आॅनलाईन परीक्षा में चयनित प्रत्याशियों की सूची में से 4 कर्मचारी/अधिकारी आज दिनांक तक कार्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं । तदनुसार फरहा खान सहायक आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक (अनारक्षित), प्रमोद कुरेचिया सहायक आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक (अ.जा.), राहुल सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता (अनारक्षित) तथा अमित शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता (अनारक्षित) आज तक उपस्थित नहीं हुए है । इन अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे 27 अगस्त 2013 तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में अपने पद पर उपस्थित हों। निर्धारित तिथि तक उपस्थित न होने पर आपका चयन निरस्त माना जाकर उक्त पद की पूर्ति प्रतीक्षा सूची के किए जाने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए अभ्यर्थी स्वंय उत्तदायी होंगे ।
किसानों को सामयिक सलाह
टीकमगढ़, 17 अगस्त 2013 । परियोजना संचालक ’’आत्मा’’ ने जिले के किसानों को मौसम की वर्तमान परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुये सलाह दी । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले में भारी बारिश हो रही है जिससे फसल की बडवार उचित तरीके से नही हो पा रही है इस समस्या को ध्यान में रखते हुये किसानों को सलाह दी है कि वह अपने खेत में एन.पी.के. 19-19-19 उर्वरक का 50 ग्राम प्रति टंकी में प्रयोग करके प्रति एकड़ 8-10 टंकी उर्वरक का छिड़काव करें या 2 प्रतिशत डी.ए.पी. उर्वरक का छिड़काव कर अपनी फसल की समुचित बड़वार को सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लाभ कमायें । उन्होंने बताया साथ ही सोयाबीन की फसल में इस समय गर्डल बीटक कीट के आक्रमण से बचाव के लिये खेत में ट्राइजोफास दवा 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी या 30 मि.ली. प्रति टंकी में मिलाकर एक एकड़ में 7-8 टंकी छिड़काव करें जिससे समय रहते कीट नियंत्रण के साथ साथ सोयाबीन का अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके ।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 17 अगस्त 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 12.7 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 12 मि.मी., बल्देवगढ़ में 13 मि.मी., जतारा में 0 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी, निवाड़ी में 45 मि.मी., पृथ्वीपुर में 18 तथा ओरछा में 5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 835.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 960 मि.मी., बल्देवगढ़ में 589 मि.मी., जतारा में 707 मि.मी., पलेरा में 1029 मि.मी, निवाड़ी में 970 मि.मी., पृथ्वीपुर में 890 मि.मी. तथा ओरछा में 706़ मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें