कावंडियों के आगे पुलिस के दावे फेल
देहरादून, 7 अगस्त, । कांवड़ मेला शुरू होने से पहले उत्तराखण्ड के पुलिस मुखिया ने बड़े-बड़े दावे किए थे किसी भी कांवड़िएं को चारधाम मार्ग पर नहीं जाने दिया जाएंगा और हरिद्वार में आने वाले सभी कांवड़ियों का पंजीकरण किया जाएंगा तथा किसी भी वाहन में डीजे आदि नहीं बजने दिया जाएंगा। लेकिन पुलिस मुखिया के इन दावों को कांवड़ियों के हजुम ने शुरूआती दौर में ही तार-तार कर डाला था तथा हरिद्वार में उन्होंने अपनी दंबगता दिखाते हुए गाड़ियों में डीजे के धुन पर खुब डांस किया और सावन के आखिरी सोमवार को हरकी पैड़ी के महिला घाट पर पुलिस प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा के मध्य नजर लगाई गयी बेरिकेटिंगों को तोड़कर वहां पुलिस के सामने स्नान किया। जिससे साफ नजर आ गया कि हरिद्वार पुलिस प्रशासन कांवड़ियों के आगे कितना बेबस बना हुआ था। गौरतलब है कि हर वर्ष पुलिस मुख्यालय में कई प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक मंे निर्णय लिया जाता था किकिस तरह से कांवड़ियों पर नजर रखनी है हर वर्ष पुलिस अधिकारी दावा करते हैं कि पटरी पर कांवड़िए चलकर हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए आएंगे। इस बार भी प्रदेश के पुलिस मुखिया ने दावा किया था कि सभी कांवड़िए पटरियों पर चलेंगे इसके साथ-साथ यह दावा भी किया गया था कि हरिद्वार में आने वाले सभी कांवड़ियों का पंजीकरण किया जाएंगा। लेकिन कांवड़ मेला शुरू होते ही यह व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी इतना ही नहीं कांवड़ियों ने डाक कांवड़ के दौरान गाड़ियों में बेखौफ होकर डीजे चलाया और रास्तों में डांस करते हुए गंगा जल लेते हुए पहंुचे। हरिद्वार में कांवड़ियों ने पुलिस प्रशासन के सभी दावों की हवा निकालते हुए अपने हिसाब से गंगा मंे डूबकी लगाई ओैर पुलिस की सारी व्यवस्था को तार-तार करते हुए गंगा जल लेकर वापस लौट गये।
हाईटेंशन तार की चपेट में आया ठेकेदार
देहरादून, 7 अगस्त, । बुधवार को दीपनगर क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा ठेकेदार हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया जबकि मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ठेकेदार को कॉरनेशल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत बेहद नाजूक बनी हुई है। बताते हैं कि करंट के कारण मकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हाई टेंशन तारों के कारण होने वाले हादसों के बावजूद लोग इनके नीचे निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र दीपनगर मंे ठेकेदार खुर्शीद दुमंजिला मकान का निर्माण करवा रहा है। बुधवार सुबह खुर्शीद मकान की छत पर काम कर रहा था कि इसी दौरान सीढी लगाते समय वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जोर के झटके के साथ खुर्शीद बुरी तरह से झुलस गया। वहीं पर मौजूद लोग धमाके की आवाज सुन कर घटना स्थल की ओर दौड़े और खुर्शीद को कॉरनेशन अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार खुर्शीद बुरी तरह से झुलस चुका है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं जिस मकान के उपर से हाईटेंशन तार जा रही थी वह मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि तार के कारण पूरा मकान करंट की चपेट में आ गया और गीला होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस के अनुसार यह संयोग ही रहा कि उस वक्त मौके पर अन्य लोग नहंी थे अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
व्यापार के नाम पर लाखों की ठगी
देहरादून, 7 अगस्त, । स्थानीय लोगों को पंजाब से सेलाकुई मंे व्यापार शुरू करने आए दो शातिर ठग लाखों का चूना लगा कर चंपत हो गए। स्थानीय लोगों से बिजनेस शुरू करने के लिए कई लोगों से ब्याज पर पैसे लिए गए थे। आरोप है कि इन दोनों शातिरों ने कई लोगों से ब्याज पर पैसे लिए जिसके लिए कुछ स्थानीय लोगों को भी ब्याज मंे हिस्सा देने का प्रलोभन दिया। पैसे देने वाले अब इस व्यक्ति और इसके साथियों को तलाश रहे हैं जबकि सहसपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर क्षेत्र में व्यापार शुरू करने के लिए कुछ लोगों ने लाखों की रकम ब्याज पर उठाई और चंपत हो गए। मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार खत्री उर्फ रिंकू एवं उसका साथी कोमलदीप पुरी निवासी गुरदासपुर पंजाब कुछ समय पूर्व सेलाकुई में आए थे। यहां इन लोगों ने हरिपुर सेलाकुई से संपर्क किया। दोनों ने इंदर सिंह को बताया कि वह लोग सेलाकुई में व्यापार शुरू करेंगे जिसके लिए उन्हें पैसे चाहिए और जो भी उन्हें पैसे देगा उस पर वह ब्याज दे देंगे। शातिर दिमाग के राजेश एवं कोमल दीप ने स्थानीय निवासी इंदर सिंह को अपने इस काम के लिए प्रयोग किया तथा उसके संबंधें को लाभ उठाकर कर स्थानीय लोगों से संपर्क किया। इस दौरान इंदर सिंह ने दोनों को अपने एक जानकार गौरव संेगल निवासी सेलाकुई से मिलाया। दोनों केा गौरव सेंगर ने कुछ पैसा ब्याज में दे दिया जबकि कामकाज करने के लिए अपनी कार संख्या यूके 07एएच 4527 भी दे दी। गौरव के माध्यम से राजेश और कोमल ने अन्य लोगों से भी संपर्क बनाए और इन लोगों से भी ब्याज पर पैसे ले लिए। इधर कुछ समय बाद जब पैसे वापस लेने का समय आया तो पैसा देने वालों को चक्कर कटवाए जाने लगे। कुछ समय बाद राजेश एवं कोमल लाखों कीरकम लेकर चंपत हो गए और जाते-जाते गौरव संेगल की कार भी अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि ब्याज का प्रलोभन देकर यह दोनों लोग चंपत हो गए हैं। सहसपुर थाना प्रभारी सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि इंदर सिंह के माध्यम से आरोपियेंा से संपर्क किया गया है और इन लोगों केा तत्काल लोगों का पैसा वापस करने के लिए कहा गया है। हालांकि अभी तक दोनों लोग पुलिस की गिरफ्त में नहीं चढ़ पाए हैं। जल्द ही पुलिस की एक टीम पंजाब के लिए रवाना की जाएगी।
पुलिस को बच्चे की अपहरण की सूचना ने दौड़ाया
देहरादून, 7 अगस्त, । बुधवार को दून पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना ने घंटों तक दौड़ाया। कुछ देर बाद बच्चे को बरामद कर लिया गया। हालांकि पुलिस अंत तक इसे अपहरण बताने से इंकार करती रही। बताते हैं कि एक महिला अपने खोए बच्चे को तलाश करने दून पहुंची थी जहां उसने आईएसबीटी में एक व्यक्ति की मदद ली। दोनों ने रास्ते में खेल रहे दो बच्चों केा उठा लिया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने उक्त वाहन की तलाश करते हुए महिला एवं उसके मददगार को दबोच लिया और बच्चों को भी बरामद कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है किइन बच्चों का अपहरण नहीं किया गया था बल्कि महिला ने अपने बच्चे को तलाश करने के लिए इन बच्चों की मदद ली थी। पुलिस के अनुसार महिला से पूछताछ की जा रही है। इस पूरी भागदौड़ के पीछे महिला का एक साल का बच्चा अब तक नहीं मिल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईएसबीटी से एक महिला का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। आज शेरकोट निवासी शबनम अपने एक साल के बच्चे को तलाश करने के लिए दून पहुंची। यहां उसने आईएसबीटी से निकलते ही अपने बच्चे की तलाश शुरू। कई लोगों से पूछताछ करने के बाद भी उसे अपने बच्चा नहीं मिला। इधर इस दौरान एक पुताई वाले से शबनम का संपर्क हुआ तो पुताई वाले ने उसे बताया कि उसने ऐसे ही एक बच्चे को कैंट क्षेत्रा में देखा है। महिला इस पुताईवाले को लेकर अपने साथ तलाश करने निकल पडी। कैंट पहुंचने पर महिला ने रास्ते में खेल रहे कुछ बच्चों से अपने बच्चे की फोटो दिखा कर पूछा तो बच्चों ने बताया कि इस प्रकार के एक बच्चे केा उन लोगों ने क्षेत्र में ही खेलते हुए देखा है। महिला ने इनमें से दो बच्चों को अपने साथ वाहन में बिठा लिया और अपने बच्चे को तलाश करने लगी। वहीं काफी तलाश करने के बाद भी शबनम का बच्चा कहीं नहीं मिला। शबनम के साथ रास्ते से बिठाए बच्चे भी अब काफी देर तक घूमने के बाद अपने घर जाने की जिद करने लगे और रोने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने जब बच्चों केा रोते हुए देखा तो उन्हें शक हुआ और लोगों ने महिला तथा उसके साथी पुताई वाले को वहीं रोक लिया। कुछ ही देर में सूचना मिलने पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। महिला से पूछताछ की गयी तो महिला ने पुलिस को बताया कि उसके खुद का एक साल का बच्चा खो गया है जिसे वह तलाश कर रही है। अपने बच्चों की तलाश करने के लिए ही उसने बच्चों की मदद ली थी। इध कैंट पुलिस का भी कहना है कि अपहरण जैसे किसी प्रयास की पुष्टि नहीं हेा पाई है और दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं शबनम के चोरी हुए बच्चे का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है।
कालेज में पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्राचार्य का घेराव किया
देहरादून, 7 अगस्त,। आये दिन डीएवी कालेज के बाहर लग रहे जाम के कारण एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का घेराव कर पार्किंग व्यवस्था कालेज परिसर में बेहतर किये जाने की मांग की, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कालेज के बाहर खड़े वाहनों के चालान भी किये जाये और इस कार्य को करने में सभी का सहयोग भी लिया जाये। बुधवार को यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता कालेज परिसर में इकठठा हुए और वहां पर पार्किंग की व्यवस्था ठीक किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य डा. देवेन्द्र भसीन का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कालेज के बाहर लगातार जाम लगने से छात्रों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कालेज के भीतर पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर करने की आवश्यकता है और इसके लिए कड़े निर्देश दिये जाने की जरूरत है और पार्किंग के संचालक को भी इसके लिए कार्ययोजना बनानी होगी। उनका कहना है कि पुलिस के साथ मिलकर कालेज के बाहर खड़े वाहनों के चालान भी किये जाये और इसके लिए छात्रों को जागरूक करने के लिए कार्य किया जायेगा कि सभी अपने वाहनों को कालेज के भीतर बनी पार्किंग में ही खड़ा करें, उनका यह भी कहना है कि इस मार्ग को सुबह साढे नौ बजे से दोपहर डेढ बजे तक के लिए वन वे किया जाये, जिससे इस परेशानी से बचा जा सके। छात्र ों एवं शिक्षकों के बीच समन्वय भी इस मामले पर स्थापित किया जाये जिससे बाद में किसी भी परेशानी से न जूझना पड़े। प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया, वहीं कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के उप कार्यालय से मिलने वाले मार्कशीट को कालेज से वितरित करने की मांग की। प्राचार्य ने इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनित कुमार भटट, श्याम सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह, मोहन कुमार, पंकज, राकेश, सुरेश, पवन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
एबीवीपी ने कंेद्र का पुतला फूंका
देहरादून, 7 अगस्त, । भारतीय सीमा में घुसकर भारत के सैनिकों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हमला कर पांच सैनिकों को मौत के घाट उतारने के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार का पुतला फूंका और पाकिस्तान की इस कार्यवाही का जवाब दिये जाने की मांग की है। बुधवार को यहां डीएवी कालेज छात्र संघ के बैनर तले छात्र डीएवी कालेज परिसर में इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केन्द्र का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमाओं में घुसकर सैनिकों पर हमले करते आ रहे है लेकिन केन्द्र की सरकार चुप्पी साधे हुए है और केन्द्रीय रक्षा मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर रहे है कि पाकिस्तानी आतंकवादी फौजियों के कपड़े पहनकर सीमा में घुसे
और फायरिंग कर दी। ऐसे रक्षा मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए। उनका कहना है कि एक तरह हमारे सैनिक अपने देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा रहे है और यदि हमारी फौज सीमाओं पर न हो तो पाकिस्तानी फौज अपना तांडव हमारे देश में करती, रक्षा मंत्री पाकिस्तान के प्रवक्ता बन कर रह गये है। केन्द्र सरकार को पाकिस्तान की कार्यवाही का करारा जवाब देना चाहिए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। पुतला फूंकने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष महेश जगूडी, आशीष बहुगुणा, अंशुल चावला, सिद्धार्थ राणा, रजत, विशाल सोनकर, सागर, पारस गोयल, जयदीप खन्ना सहित अनेक छात्र मौजूद थे। वहीं आर्यन ग्रुप के छात्रों ने केन्द्र सरकार के खिलापफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका और पाकिस्तान पर कार्यवाही किये जाने की मांग केन्द्र सरकार से की।
सवा साल बाद मिला गायब हुआ बच्चा
देहरादून, 7 अगस्त, । सवा साल पूर्व कोतवाली इलाके के चुक्खुवाला से रहस्यमय ढंग से गायब हुआ एक बच्चा जम्मू के एक मंदिर से पुलिस ने बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चुक्खुवाला निवासी दंपति का पुत्र आयुष वर्मा सवा साल पहले दून से गायब हो गया था। परिवार ने आयुष को कई स्थानों पर खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व एक धर्मिक चैनल में चल रही आरती में खड़े इस बच्चे को देखा गया। उसके तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना धारा पुलिस चौकी को दी जिसके बाद पुलिस का एक दल जम्मू पंहुचा और बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को आज सौंप दिया।
(राजेन्द्र जोशी)
1 टिप्पणी:
दुर्घटना में हाथ टूटने से आप सब से इतने समय से अलग रहने का दंश झेलना पड़ा |अभी भी दाहिने हाथ की उंगलियाँ सीधी नहीं हो पा रही
नयी नयी जानकारी देने की आप की यह सेवा सराहनीय है |साध्वाद !
एक टिप्पणी भेजें