विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अगस्त)

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण सप्ताह 02 अगस्त से

विदिशा - प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता के साथ हो रहे लूट फरोख के खिलाफ कांग्रेस 02 अगस्त से 09 अगस्त तक संपूर्ण जिले में जन जागरण सप्ताह का आयोजन करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुशील शर्मा एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया जी ने जिला कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देश जारी किये हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के संरक्षण में जारी भ्रष्टाचार के प्रमुख मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दे भी शामिल कर 02 अगस्त से 09 अगस्त के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर शिवराज सरकार के काले पक्ष के सच के बारे में जनता को जागृत करेंगे एवं इस मौके पर प्रदेश की भाजपा सरकार विकास और जनहित के नाम पर जो भ्रम फैला रही है उसको जनता के समक्ष बेनकाब करेंगे।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील शर्मा के अनुसार 04 और 05 अगस्त को ब्लाक कांग्रेस के मार्गदर्शन में 04 और 05 अगस्त को ग्राम कस्बा और शहरों में नुक्कड़ सभायें एवं नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति 06 अगस्त को धिक्कार दिवस मनाया जायेगा। जिसके तहत ब्लाक कांग्रेस के मार्गदर्शन मं जगह-जगह धरना प्रदर्शन होंगे। 08 अगस्त को स्वाहा दिवस आयोजित होगा। जिसमें भ्रष्ट भाजपा सरकार के विरूद्ध कांग्रेस जन आहूतियां डालेंगे एवं 09 अगस्त को जिला कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से ‘‘भ्रष्ट भाजपा सत्ता छोड़ो’’ का उद्घोष होगा एवं उक्त कार्यक्रम में भ्रष्ट भाजपा सरकार से जनता को मुक्ति दिलाने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया जावेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. मेहताब सिंह यादव ने उक्त मैदानी कार्यक्रम में पार्टी के सभी जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण, वर्तमान व पूर्व जन प्रतिनिधिगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू.आई. अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठनों के पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्तागणों से उक्त कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रदेश की भाजपा सरकार के विरूद्ध सड़कों पर उतरकर भागीदारी तय करने का आव्हान किया है एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगणों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तय करें।

शैक्षणिक संस्थाओं में आज का अवकाश

मौसम विभाग द्वारा जिले में अतिवर्षा की चेतावनी दी गई है को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में दो अगस्त का अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हायर सेकेण्डरी तक की सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में दो अगस्त को शैक्षणिक कार्य हेतु अवकाश घोषित किया गया है।

माॅ का दूध सर्वोत्तम, भ्रातिंया दूर करने में मीडिया की कारगर भूमिका-कलेक्टर श्री ओझा 
विश्व स्तनपान के शुभांरभ पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन

नवजात शिशुओं के लिए माॅ का दूध ही सर्वोत्तम होता है जिसमें नवजात शिशुओं के लिए तमाम तत्वों की प्राप्ति होती है। जन्म के छह माह तक बच्चों को माॅ का दूध अनिवार्य रूप से पिलाना चाहिए। समाज में इसे लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैली है इन भ्रांतियों को मीडियाबन्धु दूर करने में कारगर भूमिका निभा सकते है। उक्त आशय के विचार कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने गुरूवार को आयोजित मीडिया कार्यशाला में व्यक्त किए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अखबारों की विश्वसनीयता का असर समाज में अधिक दिखता है। बडे़ बुजुर्गो की भ्रांतियों को दूर करने और उनकी मानसिकता में बदलाव लाने के लिए वैज्ञानिक तर्को के आधार पर जारी की जाने वाली खबरों का असर स्पष्ट रूप से दिखता है। श्री ओझा ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले से अपेक्षा व्यक्त की कि माॅ का दूध सबसे पहले नवजात शिशुओं को सेवन कराया जायें का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0नवीन शर्मा नें नवजात शिशुओं को माॅ दूध कैसे पिलायें की विधियांें से अवगत कराया वही सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन ने कहा कि माॅ का दूध बच्चे के लिए जीवनदायी होता है उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में पृथक से काउंसलर नियुक्त किए गए है जो लैबररूम में डिलेवरी होने से पहले दूध पिलाने के तरीकों से माताओं को अवगत कराते है। विषम परिस्थितियों में ही विकल्प की सलाह का उपयोग करना चाहिए। इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित मीडिया कार्यशाला के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने किया।  इस अवसर पर सम्मानीय पत्रकारगणों के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0एच0के0वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

सिरोंज बीआरसी को शोकाॅज नोटिस जारी

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के बेवपोर्टल पर मासिक डाटा फीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर सिरांेज बीआरसी को सीईओ जिला पंचायत द्वारा कारण बताओं पत्र जारी किया गया है। संबंधित से समय सीमा मंें जबाव मांगा गया है।

कलेक्टर द्वारा रंगई घाट का जायजा

जिले में जारी अतिवर्षा और बांधो से छोड़े गए  पानी के कारण बेतवा नदी में बढ़ रहे जल स्तर से किसी भी प्रकार की क्षति ना हो इसके लिए नदी के घाटो पर पुख्ता प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए है। इन ही व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मौके पर जाकर जायजा लिया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, एसडीएम श्री अविनाश तिवारी व सम्राट अशोक सागर डेम के कार्यपालन यंत्री श्री सक्सेना भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर के समीप बढ़ रहे जल स्तर को देखा और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियोें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले मंें 1028.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 1028.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 514.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गुरूवार एक अगस्त को जिले में 24 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है।  अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 845.7 मि0मी0, बासौदा में 1480 मि0मी0, कुरवाई में 1306 मि0मी0, सिरोंज में 687 मि0मी0, लटेरी में 900 मि0मी0, ग्यारसपुर में 1084 मि0मी0, गुलाबगंज में 1061 मि0मी0 और नटेरन में 866 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गुरूवार एक अगस्त को जिले की सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 25.3 मि0मी0, बासौदा में 20 मि0मी0, कुरवाई में 35 मि0मी0, सिरोंज 15 मि0मी0, लटेरी में 24 मि0मी0, ग्यारसपुर में 38 मि0मी0 एवं गुलाबगंज में 18 मि0मी0 और नटरेन तहसील मंे 17 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।

जनहित मे मुख्यमंत्री से अपील

विदिषा। अहिसां मित्र मण्डलम न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेष नारायण सिंह ने विदिषा नगर की जन समस्याओ को हल कराने हेतु विज्ञप्ति में अपील की है। जिसमे पावन नदी वेतवा चरण तीर्थ के पास रामलीला मेला समिति के निकट से वैस नदी के उपर तक एक विराट ऐतिहासिक आने जाने की सभी सुविधाओ से युक्त पुल के निर्माण की मांग की है। तथा एन.एच.86 की विदिषा भोपल सड़क मार्ग के रंगई पुल का नवीनी करर्ण किया जाए और पूर्व घोषित रेलवे का कारखाने के निर्माण का शुभंारम भी किया जाए जिस से बेरोजिगारियो को रोजगार मिले तथा यातायात की सुविधा हेतु खरीफाटक एंव सोटिया फाटक (जैन कालेज)के आस पास  भुमिगत मार्ग बनया जाये जिस से अवागमन की सुविधा जनक होसके और रेल दुर्घटनाओ पर अंकुष लगे अवधेष नारयण सिंह ने मुख्यमंत्री से चुनाव के पूर्व उपरोक्त जन समस्यओ के निराकरण की मांग की है।
 

कोई टिप्पणी नहीं: