शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, अपर कलेक्टर (विकास) श्री शशिभूषण सिंह, एसडीएम श्री अविनाश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी एवं समिति के सम्मानीय सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहार भाईचारे की भावना से मनाए जाते है। पूर्व वर्षांे की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनायें। त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समिति के सदस्यों ने ईदगाह से लेकर पीतल मील चैराहे की सड़क के गढडे भरने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने एनएच के अधिकारियों से कहा की शीघ्र गढडे भरने की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री ओझा ने आगामी त्यौहारों को ध्यानगत रखते हुए नगरपालिका, ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेही सौंपी। उन्होंने कहा कि इस दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायें। बैठक में आगामी पर्व ईद उल फितर, कृष्ण जन्माष्टमी, श्री गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व, दुर्गा उत्सव, ईदउलजुहा एवं दशहरा पर्व के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में समिति के सदस्यों द्वारा आवश्यक सुझावों से अवगत कराया गया जिन पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए पूर्व में ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना स्तर पर मोहल्लों की सुरक्षा समितियों की बैठक आहूत कर उन्हें आवश्यक सहयोग हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने समिति के सम्मानीय सदस्यों से व्यक्त की। आयोजन समितियों से आग्रह किया गया कि छोटी प्रतिमाएं विराजित करें और उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि यातायात प्रभावित ना हो का विशेष ध्यान रखा जायें। आयोजन समिति से अपेक्षा की गई कि बिजली का विधिवत कनेक्शन लेकर उपयोग करें। कटे-फटे तारों का उपयोग कदापि ना करें। आयोजन स्थलांे पर धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों का ही प्रसारण हो से अवगत कराया गया।
बहुउद्धेश्यीय पार्किंग क्रियान्वित करें नपा-कलेक्टर
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
विदिशा नगर में यातायात व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें इसके लिए आवश्यक सुझावों पर आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विचार विमर्श किए गए। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि नगर में वाहन पार्किंग के लिए नगरपालिका मल्टीपरपज व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन करें ऐसे नवीन स्थल जहां पार्किंग स्थल बनाया जाना संभावित है उन स्थलों का चयन कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करायें। त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उनसे कहा गया कि दुकानों के बाहर सामान ना रखें। चैपाटी दुर्गावती उद्यान में हाथ ठेलों, राखी व्यवसायियों को बिना शुल्क के जगह आवंटित की जायेगी। बैठक में स्कूल बसों के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर की गई कार्यवाही, बाजार एवं शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर हुए अतिक्रमण हटाने, आवारा पशुओं को पकड़ने, अवैध रूप से गैसकिट से चला रहे वाहनों की जांच आदि पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि विदिशा से रायसेन चलने वाले टैक्सी वाहनों की सवारियां निर्धारित संख्या अनुसार हो के लिए विशेष अभियान चलाने और इन वाहनों की जगह हल्के, मिनीबस इत्यादि के परमिट पूर्व टैक्सी वाहनों को प्रदाय करने पर विचार विमर्श किया गया। सोंठिया फाटक को बंद नही करने के निर्णय से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया और रेल्वे रेक पाइंट सौराई स्टेशन पर बनायें जाने के सुझाव पर आवश्यक पत्राचार डीआरएम से करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने शहर मंें पार्किंग की व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव दिए उन्होंनंे कहा कि नगरपालिका एक छोटी के्रन का क्रय करें ताकि यातायात अवरूद्व करने वाले वाहनों को समय पर हटाया जा सकें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र रघुवंशी, सीएसपी श्री आत्माराम शर्मा, यातायात प्रभारी श्री इन्द्रेश त्रिपाठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0कार्तिकेय, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री देवराज अरोरा, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, महामंत्री श्री घनश्याम बंसल, श्री श्यामसुन्दर शर्मा, श्री प्रकाश चैधरी, श्री एस0एस0श्रीवास्तव, श्री संजय भण्डारी आदि मौजूद थे।
श्रेय देवलिया स्मृति स्काॅलरशिप समिति की बैठक सम्पन्न
मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई श्रेय देवलिया स्मृति स्काॅलरशिप समिति की बैठक कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बताया गया कि गणित, जीव विज्ञान एवं कामर्स विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर दो-दो विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप प्रदाय करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु पृथक से कार्यक्रम आयोजित कर चयनित विद्यार्थियांे को श्रेय देवलिया स्कालरशिप की राशि प्रदाय की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र त्रिवेदी, श्री गोविन्द देवलिया, श्री अतुल शाह, श्री राजेश जैन, श्री मनोज कटारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0कार्तिकेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री नेमा एवं ट्रस्ट के सदस्यगण मौजूद थे।
जिले मंें 1059.6 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 1059.6 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 527.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। शुक्रवार दो अगस्त को जिले में 20.9 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 922 मि0मी0, बासौदा में 1491 मि0मी0, कुरवाई में 1339 मि0मी0, सिरोंज में 711 मि0मी0, लटेरी में 931 मि0मी0, ग्यारसपुर में 1107 मि0मी0, गुलाबगंज में 1100 मि0मी0 और नटेरन में 876 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार तीन अगस्त को जिले की सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 28.3 मि0मी0, बासौदा में 5.6 मि0मी0, कुरवाई में 31 मि0मी0, सिरोंज 22 मि0मी0, लटेरी में 24 मि0मी0, ग्यारसपुर में 11 मि0मी0 एवं गुलाबगंज में 38 मि0मी0 और नटरेन तहसील मंे सात मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिले की विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ततसंबंधी कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत विदिशा नगर के वार्ड-35 की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-77 में गर्भवती माताओं को केन्द्र पर स्तनपान के संबंध में आवश्यक जानकारियां परियोजना अधिकारी श्रीमती विनिता लोढ़ा, कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गेश यादव द्वारा दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य माता एवं शिशु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें