विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 अगस्त)

मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण हेतु केन्द्र की टीम आयेंगी

भारत सरकार के संयुक्त समीक्षा मिशन द्वारा प्रदेश मंे क्रियान्वित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का जायजा 11 से 21 अगस्त के मध्य किया जायेगा। टीम में सात सदस्य शामिल है जो रेण्डमली के तहत जिला, विकासखण्ड स्तर एवं शाला स्तर पर विभिन्न घटकों पर विस्तृत मूल्यांकन करेंगे।

एक लाख की आर्थिक मदद जारी

कुरवाई तहसील के ग्राम रेंहकला के लेखराज की मृत्यु तालाब में नहाते समय होने के कारण मृतक के पिता श्री कुन्दन लाल को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता आर0बी0सी0के प्रावधानों के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुश्री टीना यादव द्वारा जारी कर दी गई है। 

स्व-रोजगार केे नौ प्रकरणों में वित्त पोषण

अनुसूचित जन जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से जिले में इन वर्गो के नौ हितग्राहियों को स्व-रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया मासांत में पूरी की गई है। कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी श्रीमती शशि प्रभाकर ने बताया है कि नौ हितग्राहियों को साढेे़ सात लाख रूपए की राशि बैंकों के माध्यम से स्व-रोजगार के क्रियान्वयन हेतु राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है जिसमें हितग्राहियों द्वारा छोटे-छोटे व्यवसाय अंतर्गत किराना दुकान, आटा चक्की, टेन्ट हाउस इत्यादि क्लस्टर शामिल है।
  
अनुविभाग स्तर पर खरीदी केन्द्र स्थापित

जिले में धान एवं मोटे अनाज का उत्पादन क्षेत्र कम होने के कारण इनके समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु अनुविभाग स्तर पर उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है। खरीदी संबंधी कार्य विपणन मार्केटिंग सहकारी संस्था मर्यादित द्वारा किया जायेगा। जिले के सभी सातों अनुविभाग पर एक-एक खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है। धान एवं मोटे अनाज की बिक्री हेतु किसान अपना पंजीयन 22 अगस्त से 14 सितम्बर के दरम्यिान करा सकते है शेष अन्य शर्ते रबी फसल अनुसार होगी। कृषक की भूमि जिस सर्विस एरिया में स्थित है पंजीयन उसी खरीदी केन्द्र पंजीयन पर किया जायेंगा।

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आंगनबाडी केन्द्रो, हाट बाजारों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किा गया था। समापन अवसर पर कन्या महाविद्यालय विदिशा में क्विज प्रतियोगिता और जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य डाॅ0सतीश जैन ने स्तनपान का संदेश पहुंचाने का आग्रह संबंधितों से किया वही महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने माॅ का दूध छह माह तक बच्चें के लिए क्यों आवश्यक है पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता के छह राउण्ड जिसके विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्तनपान पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों को सम्पूर्ण पोषक आहार, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए को चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया गया था। कार्यक्रम का संचालन व आभार विदिशा शहरी परियोजना अधिकरी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने किया। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डाॅ0मंजू जैन ने स्तनपान कराने के तरीके, गर्भवास्था से लेकर प्रसव पश्चात् पोष्टिक आहार, टीकाकरण के साथ-साथ परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम को डाॅ0श्रीमती रेणु सोनकर, श्रीमती सुशीला मेहरा, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती अनीता रघुवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

हाई स्कूल में उन्नयन

जिले के चार मिडिल स्कूलों का लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा हाई स्कूल में उन्नयन करने के आदेश जारी कर दिए है जिसके अनुसार भदारबड़ागांव, मूडरागणेशपुर, झिरनिया और पिपलियाहाट के मीडिल स्कूल का हाई स्कूल मंे उन्नयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिन स्कूलों का उन्नयन हाई स्कूल में किया गया है उन शैक्षणिक संस्थाओं के लिए क्रमशः नौ-नौ पद की स्वीकृति भी संचालनालय द्वारा प्रदाय की गई है जिसमें प्राचार्य, वरिष्ठ  अध्यापक के छह, सहायक अध्यापक का एक व डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए एक पद की स्वीकृति प्रदाय की गई है।

सोयाबीन फसल के लिए उपयोगी सलाह

जिले में विगत दिनों से लगातार वर्षा के कारण खेतों के निचले हिस्से में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है तथा कहीं-कहीं सोयाबीन की पत्तियों में पीलापन की शिकायत आ रही है। मौसम खुलने के उपरांत फसलों पर कीट व्याधि के आक्रमण की शिकायत प्राप्त हो रही है ऐसी स्थिति में उप संचालक कृषि श्री एस0एम0बालपाण्डेय ने कृषकों को सलाह दी है कि खेतों में जल निकास की उचित व्यवस्था करें तथा मौसम खुला रहने पर कीट नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफ्रास 50 ई0सी0 एक से 15 लीटर प्रति हैक्टर अथवा प्रोफेनोफ्रास 40 ई0सी0$साइपरमेथ्रिन 4 ई0सी0 0.1 से 1.5 लीटर प्रति हैक्टर दवा को 600-700 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हैक्टर उपयोग करें। जहां फसल पीली पड़ गई है वहां पर घुलनशील सल्फर के दो प्रतिशत घोल का छिड़काव करने की सलाह दी गई है।  कीट व्याधि की संभावना को देखते हुए विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों में पौध संरक्षण दवाओं का पर्याप्त भण्डारण कराया गया है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि कीट व्याधि नियंत्रण हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों के सम्पर्क में रहे तथा 50 प्रतिशत अनुदान पर पौध संरक्षण दवा प्राप्त कर फसलों पर छिड़काव करें व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, मार्कफेड, कृषि उद्योग निगम कार्यालयों में माईक्रोन्यूट्रिएंट तरल (जिंक सल्फेट) 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है जिंक का स्प्रे करने से एक सप्ताह मंें फसलों का पीलापन दूर होकर हरापन आ जायेगा। कृषकगण उपरोक्त दोनों तकनीकों का प्रयोग कर अपनी फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है ततसंबंध में अन्य कोई शंका हो तो कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा के कृषि वैज्ञानिकों से भी सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

जिले मंें अब तक 1094.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 1094.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 579.6 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। बुधवार सात अगस्त को जिले में 18.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है।  अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बासौदा तहसील में अब तक सर्वाधिक वर्षा 1590.2 मि0मी0 वही सबसे कम सिरोंज में 718 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई हैं अन्य तहसीलो में से कुरवाई मंे 1412 मि0मी0, ग्यारसपुर 1161 मि0मी0, गुलाबगंज 1106 मि0मी0, विदिशा 938.2 मि0मी0, लटेरी 937 मि0मी0 और नटेरन तहसील में 891 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: