स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जिला चिकित्सालय का जायजा
प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री अखिलेश अग्रवाल, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0एच0के0वर्मा और सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन साथ मौजूद थी। स्वास्थ्य आयुक्त श्री अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि जिला चिकित्सालय की अनुपयोगी भूमि एवं भवन की जगह नई डिजायन के भवन बनायें जायंेगे इसके लिए उनके साथ आयें अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण के नक्शे तैयार किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल एवं परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिन ठेकेदार द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जाती है उनकी राशि काटने और अलग करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य आयुक्त एवं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री ने जिला चिकित्सालय भवन की छतों एवं वार्डो का भी निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अविनाश तिवारी, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, एसडीओ श्री दिनेश बरेले एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।
निजी कंपनियों में 281 को रोजगार का सहारा मिला
जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेला के साथ-साथ कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुभांरभ अवसर पर कहा कि युवाओं के सामने रोजगार सबसे बड़ी चुनौती है। जिले में निजी कंपनियों की सहभागिता से स्थानीय युवक-युवतियों को स्थायी रोजगार मिल रहा है वही ऐसे युवक-युवतियां जो स्व-रोजगार करना चाहते है उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया जा रहा है। शासन-प्रशासन का मुख्य उद्धेश्य है कि जिले का एक भी नवयुवक बेरोजगार ना रहें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निजी कंपनियां युवाओं के प्रति उदार रवैया अपनाएं। जो कमियां नजर आती है उनकी और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करायें ताकि कमियों को शीघ्र दूर किया जा सकें। जालोरी गार्डन में सम्पन्न हुए उक्त रोजगार मेले में छह कंपनियों ने अपनी सहभागिता निभाई जिनके द्वारा 281 युवक-युवतियों का कंपनी के अधीन विभिन्न पदो के लिए चयन किया। इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी डाॅ0ऊषा गुप्ता ने बताया कि गतवर्ष जिले में 12 रोजगार मेले आयोजित किए गए थे जिनमें लक्ष्य एक हजार के विरूद्व एक हजार सात सौ युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मुहैया कराया गया था वही इस वित्तीय वर्ष में जिले के पांच सौ युवक-युवतियों को निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया करायें जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक चार रोजगार मेले के माध्यम से 733 युवक-युवतियों को निजी कंपनियों में रोजगार मिला है। शुक्रवार को सम्पन्न हुए रोजगार मेले में शामिल निजी कंपनियों में से वी नेचर केयर सागर के द्वारा 15, शिवशक्ति बायो भोपाल ने 18, एलआईसी गंजबासौदा एवं विदिशा के द्वारा 35, आईएसएफ रीवा के द्वारा 99, वर्धमान यानर्स मण्डीदीप के द्वारा 94 और नव किसान बायो प्लाटंेक जबलपुर के द्वारा 20 बच्चों का चयन किया गया है। इस दौरान रोजगार मेले में शामिल युवक-युवतियों को कैरियर मार्गदर्शन की जानकारी के साथ-साथ मार्गदर्शी पेम्पलेटों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज जैन, डीपीआईपी के परियोजना अधिकारी, डूडा के परियोजना अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन डाॅ0दीप्ति शुक्ला ने किया।
कलेक्टर द्वारा कार्य विभाजन
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले से स्थानांतरित हुए संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर को आज भारमुक्त करते हुए जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिए है। नवीन जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण सिंह को विदिशा एवं नटेरन उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार लटेरी उपखण्ड अधिकारी श्री भूलनदास द्विवेदी का स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप उनका प्रभार सिरोंज उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट श्री राकेश शर्मा को सौंपा गया है। नवागत डिप्टी कलेक्टर श्री आर0पी0पाण्डेय को जिला जनगणना और नजूल अधिकारी (स्थापना) का दायित्व सौंपा गया है इसके अलावा श्री पाण्डेय जिन शाखाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे उनमें सहायक अधीक्षक, सामान्य, राजस्व, रीडर-टू-कलेक्टर, आरएम शाखा, आरबीसी, जिला विभागीय जांच अधिकारी, सिविल सूट, जन सुनवाई, समाधान एक दिन में, जन शिकायत निवारण, जन सामान्य सहायता, परख, समाधान आॅन लाईन, कमिश्नर आईजी की वीडियो कांफ्रेंसिंग की नस्तियों का संकलन, प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के नोड्ल अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, संभागायुक्त के स्तर पर जनसुनवाई में प्राप्त संदर्भो का निराकरण, पर्यवेक्षण, सिटीजन चार्टर, टीएल बैठक, अन्त्योदय मेला एवं एपीडी एवं जागीर शाखा शामिल है। श्री पाण्डेय को जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति का समन्वय अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को विदिशा उपखण्ड में म0प्र0भू-राजस्व संहिता के तहत प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं पारित आदेश के विरूद्व हुई अपीलो की सुनवाई व निराकरण, भू-अभिलेख शाखा, प्रतिलिपि, कम्प्यूटर, आवक-जावक शाखा के साथ-साथ राज्य बीमारी सहायता निधि के प्रकरणों का परीक्षण, महिला कर्मचारी कल्याण, स्टेशनरी, एसडब्ल्यूबीएन शाखा, रेडक्रास, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, शिकायत पेटी, अल्पसंख्यक कल्याण इत्यादि शाखाएं शामिल है। श्री श्रीवास्तव को उप संचालक पंचायत, जिला शहरी विकास अभिकरण और जिला रोजगार कार्यालय के लिए समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में पदस्थ अन्य राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पूर्व में सौंपी गई जिम्मेदारियां यथावत् है। जारी आदेश में उल्लेख है कि समय-समय पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के द्वारा सौंपे गए अन्य दायित्वों का भी निर्वाहन करेंगे।
लिंक अधिकारी कलेक्टर श्री ओझा द्वारा किए गए कार्य विभाजन में लिंक अधिकारी, अनुविभाग, जिला कार्यालय हेतु नियुक्त किए गए है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के लिंक अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर एक दूसरे के लिंक अधिकारी होंगे इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी नटेरन एवं कुरवाई के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा हांेगे। अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज के अनुविभागीय अधिकारी लटेरी और अनुविभागीय अधिकारी लटेरी के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज होंगे। अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा के लिंक अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई होंगे। इसी प्रकार जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री एन0के0त्रिवेदी एवं जिला कोषालय अधिकारी के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री जयप्रकाश शर्मा और श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आर0पी0पाण्डेय होंगे
सेवाएं समाप्त
आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में लापरवाही बरतने वाली तीन कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा दिए गए के परिपालन में विभागीय अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे द्वारा जारी किए गए आदेश में उल्लेख है कि ग्यारसपुर विकासखण्ड की उप आंगनबाड़ी केन्द्र रामपुर पाटनी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीरा यादव, कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम भौंरासा की श्रीमती रेखा राय और ग्राम नौकुंड की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती कीर्ति यादव द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं में लापरवाही बरतने के कारण इनकी सेवाएं समाप्त की गई है। उन्होंने सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया है कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों का सघन निरीक्षण हर रोज करें और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें