विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 अगस्त)

विकास का परिचायक बनी सिरोंज-लटेरी विधानसभा - जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा
  • लटेरी को मिली करोड़ो की सौगात

vidisha map
सिरोंज विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने मंगलवार को लटेरी शहर में 34 करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया। इस दौरान जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ सड़कों, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए गए है जिसमें विश्वविद्यालय, कालेजों, पाॅलिटेक्निक, आईटीआई खोले गए है। ग्रामीणजनों को आवागमन में सुविधाएं हो इसके लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है। क्षेत्र के पिछड़ेपन के दाग को मिटाने के लिए कोई भी कोर कसर नही छोड़ी गई है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि गरीबों, किसानों के बहुमंुखी विकास के लिए नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा कराया गया है जिनका अनुसरण अन्य राज्यों द्वारा भी किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को रेखांकित करते हुए कहा कि सिरोंज में एक साथ हजारों कन्याओं का विवाह व निकाह योजनांतर्गत किया गया है जिसने प्रदेश में रिकार्ड स्थापित किया है। संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का हवाला देते हुए कहा कि गरीब, असहाय, बुर्जुग अपने-अपने पवित्र तीर्थो का दर्शन कर सकें इसके लिए राज्य सरकार योजना प्रारंभ की गई है। जिसका अनुसरण अन्य राज्य भी कर रहे है। संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने उत्तरांचल में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि संकट की हर घड़ी में शासन-प्रशासन पीडि़तों के साथ रहा है और उन्हें हर संभव मदद दिलाई गई हैै। उन्होंने कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों हुई ओलावृष्टि के कारण पीडि़त किसानों को 22 करोड़ की राहत राशि का वितरण कार्य किया गया है वही तेन्दूपता संग्राहकों के लिए डेढ़ करोड़ की राशि का वितरण कार्य एक-दो दिन में शुरू होगा। लटेरी नगर में शिलान्यास, लोकार्पण के समारोह में जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का स्वागत कर उनके द्वारा करायें विकास कार्यो के प्रति जनमानस द्वारा कृतज्ञता प्रकट की गई। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने मंगलवार को लटेरी शहर में 34 करोड़ से अधिक की लागत के कुल 33 कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया जिसमें 24 करोड़ 45 लाख की लागत से बनने वाली लटेरी से भगवंतपुर रोड़ व्हाया आनंदपुर एवं निकाय अंतर्गत सी0सी0रोड़ एवं चार करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन का वही मुख्यमंत्री अद्योसंरचना अंतर्गत दो करोड़ की लागत के डब्ल्यूबीएम डामरीकरण, एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाला नगर परिषद लटेरी कार्यालय भवन का, पांच लाख से कुशवाह के समाज के सामुदायिक भवन, दो लाख 86 हजार से बस स्टेण्ड पर प्याऊ के निर्माण का शिलान्यास किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा नगर परिषद लटेरी के विभिन्न वार्डो में लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले कुल 18 सी0सी0रोड़ों का और लटेरी में आठ लाख की लागत से बनने वाले मुक्तिधाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं निकाय क्षेत्र मेें 85 लाख की लागत से बनायें गए पांच सुलभ काम्पलेक्सों का लोकार्पण किया। कार्यक्रमों के दौरान नगर परिषद लटेरी के अध्यक्ष श्री दयाराम साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमति शारदा बाई समेत अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा श्री सुदेश जैन, श्री भैरांे सिंह जादौन, श्री कृष्णमोहन अग्रवाल, श्री फखरूद्दीन गौरी, श्री लक्ष्मण सिंह बघेल और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: