विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अगस्त 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 अगस्त)

अपने उत्कृष्ट कार्यो से जाने जायें सचिव एवं रोजगार सहायक- जनसम्पर्क मंत्री 

vidisha news
महामाई मंदिर परिसर में मंगलवार को जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का सिरोंज एवं लटेरी विकासखण्ड के ग्राम सचिवो और रोजगार सहायको ने स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मान किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने स्वंय के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक अपने उत्कृष्ट कार्यो से कार्य क्षेत्रांे में जाने जायें। उन्होंने ग्राम सचिवों और रोजगार सहायकों को शासन की महत्वपूर्ण कड़ी का अंग बताते हुए कहा कि गांव में किस व्यक्ति को किस योजना से लाभ दिलाया जाना है की जानकारी आप लोगो से बेहतर कोई नही जानता। निर्माण कार्यो में विशेष रूचि लेकर कार्य करायें ताकि स्थानीय लोग बोलने के लिए विवश हो सकें कि अमुख सचिव के द्वारा इतना बढि़या निर्माण कार्य कराया गया है।  जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों की चिन्ता सरकार ने की है और उन्हें बेहतर नाम के साथ-साथ वेतन में वृद्धि की है। उन्होंने पूर्ण पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करानें और स्थानीय समस्याओं की और वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने की भी समझाईंश दी। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर लटेरी एवं सिरोंज अनुविभाग क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव और रोजगार सहायकों के अलावा स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आर0के0शर्मा, तहसीलदार श्री रवीश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, सिरोंज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेेमनारायण वर्मा, लटेरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।   

आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में राशि जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में संबंधितों के लिए कुल दो लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है। कुरवाई तहसील के ग्राम रूसिया के मास्टर अंशुल की अतिवर्षा के दौरान पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण आर0बी0सी0 के प्रावधानों के तहत मृतक के पिता श्री प्रयाग सिंह राजपूत को एक लाख रूपए और गुलाबगंज तहसील के ग्राम इकोदिया के कमल सिंह की मृत्यु कृषि कार्य करते समय हो जाने के कारण मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत मृतक की पत्नि श्रीमती शिवकुमारी दांगी को कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है जिसमें अंत्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए भी शामिल है।

मुख्यमंत्री की अपील का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
  • एमडीएम में स्थानीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हों

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्कूलांे में क्रियान्वित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन करायें जाने हेतु स्थानीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो की अपील जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से की है कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सीईओ ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई अपील की प्रतियां समस्त ग्राम पंचायतों, स्कूलों, स्वसहायता समूहों को उपलब्ध कराई जा चुकी है साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों को समुचित जानकारी मिल सकें इस बावत् डोंडी पिटवाकर मुख्यमंत्री जी की अपील का वाचन कार्य ग्रामों में किया जा रहा है।

कलेक्टर द्वारा जायजा, यातायात शीघ्र प्रारंभ हो के निर्देश

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने रंगई पुल में हुए गडढे की जारी मरम्मत कार्य का बुधवार को जायजा लिया उन्होंने निर्माण ऐजेन्सी से कहा कि कार्य शीघ्र उच्च क्वालिटी का सम्पादित करायंे ताकि आवागमन पूर्व की भांति सुचारू रूप से जारी हो सकें। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

गुलाबगंज तहसीलदार को राशि आवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अतिवृष्टि के प्रकरणों में आर0बी0सी0 के प्रावधानों के तहत पीडि़तों को तात्कालिक सहायता मुहैया हो को ध्यानगत रखते हुए गुलाबगंज तहसीलदार के लिए एक लाख छह हजार रूपए की राशि आवंटित कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: