आंध्र प्रदेश में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी ने सांसद एम. विजयाशांति को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से निलंबित कर दिया है। इस बीच खबर है कि विजयाशांति की कांग्रेस में शामिल होने की योजना है। टीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने पोलित ब्यूरो के फैसले के बाद बुधवार देर रात उनके निलंबन की घोषणा की । विजयशांति को कारण बताओ नोटिस जारी कर यह पूछा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से उन्हें पार्टी द्वारा निलंबित क्यों नहीं कर दिया जाना चाहिए।
पोलित ब्यूरो ने यह फैसला तब लिया जब अभिनेत्री से राजनेता बनी विजयाशांति ने कांग्रेस में शामिल होने की योजना बनाई। कहा जा रहा है कि मंगलवार को कांग्रेस द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग मान लेने के बाद मेडक से सांसद विजयशांति ने इसमें शामिल होने का फैसला किया है। विजयशांति संभवत: दिल्ली में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक वह किसी भी वक्त कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं।
राव के साथ मतभेदों की वजह से वह पिछले कुछ महीनों से टीआरएस की गतिविधियों से दूर रह रही हैं। 2014 के आम चुनाव में राव के मेडक से चुनाव लड़ने की खबर से वह नाराज हैं। टीआरएस अध्यक्ष फिलहाल महबूबनगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विजयाशांति को सिकंदराबाद संसदीय सीट से चुनाव में खड़े होने की सलाह दी गई थी लेकिन उनका कहना है कि जब तक मेडक की जनता का साथ है उन्हें यहां से दोबारा चुनाव में खड़े होने से कोई नहीं रोक सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें