ओडिशा के मलकानगिरी में पुलिस और जिला वोलेनटियर फोर्स के साझा ऑपरेशन में 14 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि मारे गए नक्सली उस समूह के सदस्य थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा घाटी में कुछ महीने पहले कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी थी।
पुलिस को इलाके में इन नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल ने घेरकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जिला स्वयंसेवी बल के साथ जंगल में छापेमारी की।
पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं और हथियार भी जब्त किए गए हैं। भुवनेश्वर से 600 किलोमीटर दूर स्थित मल्कानगिरी नक्सलियों का प्रमुख गढ़ माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें