भारतीय लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या के मामले में अफगानिस्तान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीबीसी ने पकतिका प्रांत के पुलिस प्रमुख के हवाले से बताया कि दोनों संदिग्ध कुख्यात आतंकवादी संगठन हक्कानी के सदस्य हैं। प्रांतीय पुलिस प्रमुख दौलत खान जादरान ने बताया, "खुफिया सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो कालाश्निकोव राइफलें, एक मोटरबाइक व विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।"
जादरान ने बताया, "दोनों गिरफ्तार व्यक्ति अफगानी हैं और उसी गांव से हैं जहां सुष्मिता रहती थीं। दोनों ने हत्या में संलिप्तता की बात स्वीकार की है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों संदिग्धों पर हत्या की जांच करने पहुंचे जांच दल को निशाना बनाकर बारूदी सुरंगे बिछाने का भी आरोप है।
बीते गुरुवार को 49 वर्षीया सुष्मिता की दक्षिणपूर्व पकतिका प्रांत में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने एक अफगानी व्यवसायी से विवाह किया था। वह अपनी किताब 'ए काबुलीवालाज बंगाली वाइफ' के लिए काफी मशहूर हैं। यह किताब सुष्मिता के अपने पति जांबाज खान के साथ अफगानिस्तान में बिताए जीवन व तालिबान से बच निकलने की उनकी कहानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें