अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में रातभर चले सैन्य अभियान में 27 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना के सूत्र ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सूत्र ने कहा, "सैनिकों ने पुस्त रोद जिले में संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ रविवार रात अभियान शुरू किया। कार्रवाई सोमवार तड़के तक जारी रही। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सात स्थानीय विद्रोही नेताओं सहित 27 तालिबान आतंकवादी मारे गए।"
उसने बताया कि मृतकों में तालिबान का मुख्य कमांडर अब्दुल रहमान निका भी शामिल है। इस कार्रवाई के दौरान सात अन्य को गिरफ्तार भी किया गया है। प्रांत की राजधानी फराह में आतंकवादियों के कई ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं। तालिबान ने अभी तक इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल रहमान जानदोय ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों ने स्वतंत्र निर्वाचन आयोग (आईईसी) के एक कर्मचारी की पत्नी को फराह शहर के नजदीक गोली मार दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें