आडवाणी जी को बदलने की जरूरत : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

आडवाणी जी को बदलने की जरूरत : सुशील मोदी


सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बदली हुई स्थिति में आडवाणी जी  को बदलने की जरूरत है और नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए. भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के सामने भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने को ले कर संशय हो, मगर प्रदेश भाजपा इन स्थितयों को पार कर चुका है.  


स्थिति यह है कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा जितनी जल्दी की जाये, राजनीतिक फायदा उतना ही ज्यादा होगा. 

सुशील मोदी ने यह बयान गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार विधानसभा के नेता नंदकिशोर यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे और पूर्व पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में दिया. हालांकि उन्होंने उस बयान को गलत करार दिया, जिसे लालकृष्ण आडवाणी से जोड़ते हुए यह कहा गया था कि राजनीति ही एक ऐसा पेशा है, जिसमें अंतिम समय तक लोग अपेक्षा रखते हैं. 

मंत्री का पद मुर्दा राजनीति में भी जान भर देता है. उन्होंने साफ कहा कि इस वक्तव्य का भाजपा के वरीय नेता और हम लोगों के अभिभावक लालकृष्ण आडवाणी से कोई संबंध नहीं है. दरअसल दो अलग-अलग समय और अलग-अलग संदर्भ में की गई टिप्पणी को जोड़ कर यह भ्रम फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर आडवाणी की भूमिका कभी खत्म नहीं हो सकती. हम लोग उनके बनाये हुए नेता हैं. राजनीति में उन्होंने हम सबों को सिखाया है, लेकिन बदली हुई स्थिति में उन्हें बदलने की जरूरत है. मोदी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का नेतृत्व 40 वर्षीय मंगल पांडेय को सौंपा गया. 

इसका यह मतलब कहां है कि हमारी या कि नंदकिशोर या फिर चौबे जी की भूमिका समाप्त हो गई. उन्होंने कहा कि उस बयान से मेरा इंकार नहीं है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संदर्भ में या यों कह सकते हैं कि देश भर के जनमानस को हमारे अभिभावक लालकृष्ण आडवाणी नहीं पकड़ पा रहे हैं.  सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के जिन 25 जिलों में मैं गया वहां नरेन्द्र मोदी के नाम पर लहर है. इस लहर में भाजपा के कार्यकर्ता के साथ एक बड़ी संख्या आम लोगों की भी है. यह सिर्फ मेरा नहीं कहना है बल्कि जहां कहीं भी प्रदेश के वरीय नेता गये हैं वे इस तथ्य से वाकिफ हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: