अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने दुनियाभर में संघर्ष और आपदाओं से जूझ रही महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक करोड़ डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश विभाग द्वारा जारी एक बयान के आधार पर कहा कि 'सेफ फ्रॉम द स्टार्ट' नामक पहल का मकसद दुनियाभर में आपातकालीन स्थितियों के दौरान लिंग अधारित हिंसा पर रोक लगाना है।
इस पहल के जरिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त, रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति और दूसरी मानवीय संस्थाएं व संगठन सहायता राशि का प्रयोग अभियान के लिए कर्मचारियों की भर्ती करने, नई परियोजनाएं लागू करने और दुनियाभर में आपातकालीन परिस्थितियों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उपाय करने में कर सकेंगे। बयान में कहा गया है कि अमेरिका दूसरे दाता राष्ट्रों और संस्थाओं के साथ समायोजन स्थापित कर इस दिशा में काम व जवाबदेही की रूपरेखा तैयार करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें