श्रीशांत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

श्रीशांत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी .

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुशासन समिति ने मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाते हुए क्रिकेटर श्रीशांत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी लगा दी है।  अब वे बीसीसीआई या इससे संबंधित दूसरे किसी भी क्रिकेट टीम में नहीं खेल सकते हैं। बोर्ड के महासचिव संजय पटेल ने ये जानकारी दी।

 संजय पटेल ने बताया है कि इन्हीं मामलों में अमित सिंह पर पांच साल और सिद्धार्थ त्रिवेदी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं हरमीत सिंह के खिलाफ किसी सबूत के नहीं मिलने से उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति में बीसीसीआई के एन श्रीनिवासन, अरुण जेटली और निरंजन शाह ने इन क्रिकेटरों के खिलाफ मिले सबूतों के रिकॉर्ड और इनसे एक-एक कर पूछताछ और जांच के बाद उक्त फैसले सुनाए।

कोई टिप्पणी नहीं: