भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुशासन समिति ने मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाते हुए क्रिकेटर श्रीशांत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी लगा दी है। अब वे बीसीसीआई या इससे संबंधित दूसरे किसी भी क्रिकेट टीम में नहीं खेल सकते हैं। बोर्ड के महासचिव संजय पटेल ने ये जानकारी दी।
संजय पटेल ने बताया है कि इन्हीं मामलों में अमित सिंह पर पांच साल और सिद्धार्थ त्रिवेदी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं हरमीत सिंह के खिलाफ किसी सबूत के नहीं मिलने से उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति में बीसीसीआई के एन श्रीनिवासन, अरुण जेटली और निरंजन शाह ने इन क्रिकेटरों के खिलाफ मिले सबूतों के रिकॉर्ड और इनसे एक-एक कर पूछताछ और जांच के बाद उक्त फैसले सुनाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें