लंदन के हीथ्रो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर योग गुरु बाबा रामदेव को रोककर उनसे 8 घंटे से भी अधिक वक्त तक पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव बिजनेस वीजा की बजाए यात्री वीजा पर आए थे इसलिए कस्टम अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। बताया ये भी जा रहा है कि रामदेव से उन दवाओं के बारे में पूछा गया जिन्हें वह अपने साथ लेकर गए थे, हालांकि उनके प्रवक्ता ने दवाओं को लेकर पूछताछ की खबरों का खंडन किया है।
हालांकि बाबा रामदेव से ना तो कोई दवाई मिली है और ना ही कोई पैसा। बाबा रामदेव को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के मुताबिक बाबा रामदेव के पास हिंदी और संस्कृत में किताबें हैं, जिसे अमेरिकी अधिकारी समझ नहीं पाए, इसलिए उनसे पूछताछ की गई।
रामदेव रविवार को होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंचे हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनसे क्यों पूछताछ की है, इसके बारे में साफ-साफ पता नहीं चल पाया है। बताया ये भी जा रहा है कि बाबा रामदेव जिस बिजनेस वीजा के बजाय विजिटर वीजा पर आए हैं, इसलिए कस्टम के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। बाबा रामदेव को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें