श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के नाज सिनेमाघर के नजदीक सीआईएसएफ के जवानों पर सुबह गोलीबारी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सीआईएसएफ के एक घायल जवान की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल एक अन्य जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पैदलयात्री एवं दुकानदार हड़बड़ा कर भागने लगे। वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के दौरान सीआईएसएफ के जवान नाज सिनेमाघर के बाहर सब्जी खरीद रहे थे। नाज सिनेमाघर शहर के मध्य में स्थित लाल चौक से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है। कश्मीर में अलगाववादी हिंसा के चलते 1990 की शुरुआत में नाज सिनेमाघर को बंद कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें