भारत ने आक्रामक हॉकी का शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को अंडर-21 सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहली हार मिली है जबकि भारतीय टीम अजेय रहते हुए रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलने की तैयारी कर रही है।
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है। भारत का गुरुवार को दक्षिण कोरिया के साथ सामना होना है और यह मैच जीतते हुए भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत के लिए पहला गोल सुखमनजीत सिंह ने किया जबकि दूसरा गोल हरजीत सिंह के पास पर इमरान खान ने किया। इसके बाद भारत ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर तीसरा गोल किया। यह गोल भी सुखमनजीत ने किया।
कोथाजीत ने भारत के लिए चौथे गोल का माहौल तैयार किया, जिस पर रमनदीप सिंह ने कोई गलती नहीं की। भारतीय टीम के प्रबंधक बलजीत सिंह सैनी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों ने मौकों को भुनाने में महारथ हासिल कर ली है और यह जीत उसी का परिचायक है। सैनी के मुताबिक अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अंतिम प्रयास करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें