लता दीदी की आवाज शहद की तरह मीठी हैं : अमिताभ बच्चन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 सितंबर 2013

लता दीदी की आवाज शहद की तरह मीठी हैं : अमिताभ बच्चन

आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिन है. अमिताभ बच्‍चन ने पार्श्‍व गायिका लता मंगेशकर को जन्‍मदिन की बधाई देने हुए एक वाक्‍या का जिक्र किया है। अमिताभ ने कहा कि मैंने एक बार अपने पिता से पूछा था कि लता दीदी के बारे में आपके क्‍या विचार हैं? इस पर उन्‍होने कहा था कि उनकी आवाज शहद की तरह मीठी हैं, जिसकी लहर कभी नहीं टूटती है। 

अमिताभ बच्‍चन ने उनके जन्‍मदिन पर कहा है कि हम सभी चाहते हैं कि लता दीदी चिरायु हों और युगों युगों तक हमें अपने संगीत से धन्‍य करती रहें। गौर हो कि भारत रत्‍न से सुशोभित लता मंगेशकर का 84वां जन्‍मदिन था। वह भले ही अपना जन्‍मदिन न मनाती हों लेकिन उनके प्रशंसक उन्‍हें याद करते हैं। एक बार लता मंगेशकर ने मीडिया को दिये गये अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि 'मुझे अपना जन्‍मदिन मनाना पसंद नहीं।' 

वह अब फिल्‍मों में पार्श्‍वगायन नहीं करती हैं, लेकिन उनके गीत हमेशा ही संगीत प्रेमियों के जेहन में अमर रहेंगे। कई बार उनकी तुलना उनकी बहन आशा भोसले से की जाती रही है और उनके बीच मनमुटाव होने की खबरें आती रही है, पर आशा ने खुद कहा कि लता उनसे कहीं बेहतर गायिका है, उन्‍होने आपसी मनमुटाव होने की बात से भी इनकार‍ किया था। अपने अविवाहित रहने पर लता मंगेशकर का कहना है कि घर में सभी की जिम्‍मेदारियां मुझ पर थीं, इसलिए मैंने काफी कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। मैंने सोंचा कि पहले सभी को व्‍यवस्थित कर दूं लेकिन यही करते करते वक्‍त निकलता चला गया। इस दौरान कई बार शादी का ख्‍याल आया भी तो मैं उस पर अमल नहीं कर सकी।  

कोई टिप्पणी नहीं: