मुजफ्फनगर दंगों के मामले में शुक्रवार को पहली सियासी गिरफ्तारी हुई है. वॉरंट जारी होने के करीब 55 घंटे बाद बीजेपी विधायक सुरेश राणा को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. राणा समेत 9 नेताओं के खिलाफ 18 सितंबर को वॉरंट जारी हुआ था.
सुरेश राणा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उन्होंने ऐसा भाषण दिया था, जिससे दो समुदाया के लोगों के बीच तनाव पैदा हो. गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने कहा कि वे भगौड़े नहीं हैं. दंगे में ये पहली राजनीतिक गिरफ्तारी है और अटकलें हैं कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है. सुरेश राणा को अब लखनऊ में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद मुजफ्फरनगर ले जाया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें