प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच व्हाइट हाउस में लगभग तीन वर्ष के अंतराल के बाद हुई बैठक में पाकिस्तान को नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है।
दोनों नेताओं की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद और अर्थ एवं व्यापार से जुडे मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श के साथ ही द्विपक्षीय मुद्दों समेत क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर भी गहन चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री और राष्ट्र्पति ओबामा ने 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सांबा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने अलकायदा सहित सभी आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने की प्रतिबद्धा दोहराई। दोनों देशों ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर जोर दिया। सिंह और ओबामा के बीच द्विपक्षीय मुद्दों समेत क्षेत्रीयऔर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई मसलों के अलावा उच्च शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन तथा स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। इसके अलावा आतंकवाद जैसे मुद्दे पर प्रमुखता से विचार विमर्श के साथ ही इस संकट से निबटने की रणनीति बनाने की दिशा में भी विचार किया गया। वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती के बावजूद अमेरिका से भारत में निवेश के प्रवाह पर प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें