United Nation Head Office, New York |
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे. रविवार को वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के तुरंत बाद वह महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गए थे.
मनमोहन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ओबामा से मुलाकात की. यह करीब तीन साल बाद उनकी पहली द्विपक्षीय वार्ता थी. मनमोहन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, विदेश सचिव सुजाता सिंह और राजदूत निरुपमा राव के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे.
ओबामा के साथ बातचीत के बारे में सिंह ने कहा, 'हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत क्षेत्र में हालात पर चर्चा की.' हालांकि मनमोहन ने ओबामा से मुलाकात के बाद कहा कि रविवार को शरीफ से होने वाली मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा क्योंकि पाकिस्तान 'आतंकवाद का केंद्र' बना हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें