मुंबई इमारत हादसे में 6 लोगों की मौत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

मुंबई इमारत हादसे में 6 लोगों की मौत.

दक्षिण मुंबई में शुक्रवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह जाने से 6 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के मलबे में करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचावकर्मी तत्काल प्रभाव से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए हैं। दक्षिण मुंबई में डोकयार्ड रोड के करीब स्थित यह इमारत नगर निगम कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। इमारत कम से कम पांच दशक पुरानी थी।

अधिकारी ने बताया कि हादसा शुक्रवार तड़के करीब 5.45 बजे हुआ। उस समय अधिकांश स्थानीय निवासी सोए हुए थे। इमारत का कुछ वर्ष पूर्व बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की एक टीम ने निरीक्षण भी किया था। टीम ने इसे पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण घोषित कर दिया था। यही नहीं इमारत को तुरंत खाली कराने और मरम्मत कराने की भी सिफारिश की थी। क्षेत्र से पूर्व नगर निगम सदस्य सुरेश जाधव ने दावा किया, ''चार मंजिल में बने 28 कमरों में से 22 में निगम कर्मचारी और उनके परिवार रह रहे थे। इसके अलावा भूतल पर बने एक गोदाम में कुछ मजदूर रह रहे थे। स्थानीय लोगों को स्थानांतरित कर और इमारत की मरम्मत में देरी न करने पर इस हादसे से बचा जा सकता था।'' वहीं, मुंबई के महापौर सुरेश प्रभु ने कहा कि मलबे में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालना प्राथमिकता है। इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: