भटकल को लेकर एनआईए की टीम दरभंगा पहुंची. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2013

भटकल को लेकर एनआईए की टीम दरभंगा पहुंची.

देश के कई शहरों में चालीस से अधिक बम विस्फोटों के लिये जिम्मेदार आईएम सरगना यासिन भटकल से आतंकवादियों के संबंध में पुख्ता प्रमाण इकठ्ठा करने के लिये राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम शनिवार को बिहार के दरभंगा के लिये रवाना हुई।

एनआईए के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में भटकल को सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दरभंगा हवाई अड्डा लाया गया। पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच एनआईए के अधिकारी इसे शहर के कई स्थानों पर लेकर गये। इसके बाद जांच एजेंसी भटकल को मव्बी थाना के जमालचकगांव लेकर गयी जहां भटकल वर्ष 2००5 में किराये के मकान में रहा करता था। भटकल के पूर्व के मकान मालिकों से उसकी पहचान करायी गयी और उसके संबंध में जानकारियां भी ली गयी तथा आसपास के पड़ोसियों से भी भटकल की गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा की गयी। इस क्रम में दरभंगा शहर में पूर्व के उसके पड़ोसी रहे कुछ लोगों सेभी पूछताछ की गयी।

एनआईए भटकल के एक खास सहयोगी वकाश की भी तलाश कर रही है। वकाश के संबंध में भी जांच टीम ने कई स्थानों पर जानकारियां ली। संभवत. भटकल के साथ वकाश भी दरभंगा में पहले रह चुका है। हालांकि स्थानीय लोगों को वकाश के संबंध में विशेष जानकारी नहीं है। एनआईए भटकल को लहेरिया सराय थाना के कर्मगंज मुहल्ला स्थित एक पुस्तकालय सह किताब दुकान भी लेकर गयी। जहां भटकल पुस्तकालय से किताब लेकर पढ़ा करता था। पुस्तकालय अध्यक्ष उमर फरूख ने बताया कि जांच एजेंसी ने उससे भटकल के संबंध में पूछताछ की है। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को यासीन भटकल को नेपाल से लगे बिहार के रकसौल से खुफिया एजेंसियों की सहयोग से बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: