देश के कई शहरों में चालीस से अधिक बम विस्फोटों के लिये जिम्मेदार आईएम सरगना यासिन भटकल से आतंकवादियों के संबंध में पुख्ता प्रमाण इकठ्ठा करने के लिये राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम शनिवार को बिहार के दरभंगा के लिये रवाना हुई।
एनआईए के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में भटकल को सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दरभंगा हवाई अड्डा लाया गया। पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच एनआईए के अधिकारी इसे शहर के कई स्थानों पर लेकर गये। इसके बाद जांच एजेंसी भटकल को मव्बी थाना के जमालचकगांव लेकर गयी जहां भटकल वर्ष 2००5 में किराये के मकान में रहा करता था। भटकल के पूर्व के मकान मालिकों से उसकी पहचान करायी गयी और उसके संबंध में जानकारियां भी ली गयी तथा आसपास के पड़ोसियों से भी भटकल की गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा की गयी। इस क्रम में दरभंगा शहर में पूर्व के उसके पड़ोसी रहे कुछ लोगों सेभी पूछताछ की गयी।
एनआईए भटकल के एक खास सहयोगी वकाश की भी तलाश कर रही है। वकाश के संबंध में भी जांच टीम ने कई स्थानों पर जानकारियां ली। संभवत. भटकल के साथ वकाश भी दरभंगा में पहले रह चुका है। हालांकि स्थानीय लोगों को वकाश के संबंध में विशेष जानकारी नहीं है। एनआईए भटकल को लहेरिया सराय थाना के कर्मगंज मुहल्ला स्थित एक पुस्तकालय सह किताब दुकान भी लेकर गयी। जहां भटकल पुस्तकालय से किताब लेकर पढ़ा करता था। पुस्तकालय अध्यक्ष उमर फरूख ने बताया कि जांच एजेंसी ने उससे भटकल के संबंध में पूछताछ की है। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को यासीन भटकल को नेपाल से लगे बिहार के रकसौल से खुफिया एजेंसियों की सहयोग से बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें