अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक और भारतीय-अमेरिकी को अहम पद के लिए नामांकित किया है। इंदिरा तलवानी मेसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला न्यायाधीश पद के लिए नामित की गई हैं।
तलवानी दक्षिण एशिया की ऐसी तीसरी नागरिक हैं, जिन्हें ओबामा ने नामित किया है। इससे पहले उन्होंने विन्स छाबरिया और मनीष शाह को नामित किया था। ये दोनों ही अपने लिए स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। नाम को मंजूरी मिल जाने पर इंदिरा फर्स्ट सर्किट में पहली दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगी।
फिलहाल तलवानी बोस्टन में सीगेल रॉइटमेन एलएलपी में एक साझेदार हैं। यहां वह राज्य और संघीय सुनवाई अदालतों तथा अपीली स्तर पर असैन्य अभियोग से संबंधित कार्य देखती हैं। ओबामा ने कहा कि इन लोगों ने अपना वही कौशल, विशेषज्ञता और ईमानदारी दिखाई है, जो अमेरिकी लोग अपनी न्यायिक व्यवस्था से चाहते हैं। ओबामा ने एक बयान में कहा कि मैं इन लोगों के मन में मौजूद सेवाभाव की इच्छा को लेकर इनका आभारी हूं। मुझे यकीन है कि ये लोग पूरी निष्पक्षता और समग्रता के साथ कानूनी कार्य करेंगे।
इससे पहले ओबामा ने कैलीफोर्निया में अमेरिकी जिला न्यायाधीश के पद के लिए विन्स छाबरिया को नामित किया था। उन्होंने इलिनोइस में जिला न्यायाधीश के पद के लिए मनीष शाह को नामित किया था, जो राष्ट्रपति का गृहराज्य है। तलवानी के नामांकन पर उत्तर अमेरिकी दक्षिण एशियाई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नदीम बेजार ने कहा कि इंदी एक प्रतिबद्ध अधिवक्ता हैं और उनका रिकॉर्ड अदभुत है। उनके साथी उनकी सराहना करते हैं। हम इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि एक और योग्य दक्षिण एशियाई व्यक्ति को न्यायपालिका के लिए नामित किया गया है।
वर्ष 1999 में सीगेल रॉयटमेन एलएलपी में काम शुरू करने से पहले तलवानी सनफ्रांसिस्को की कानून कंपनी एल्टशुलर बेर्जन एलएलपी में 1996 से 1999 तक साझेदार थीं। इसी कंपनी में वह 1989 से 1995 तक सहयोगी थीं। उन्होंने अपना कानूनी कॅरियर कैलीफोर्निया के अमेरिकी जिला न्यायाधीश स्टेनले ए वीगेल के कानून लिपिक के रूप में 1988 में शुरू किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें