दागी सांसदों-विधायकों पर अध्यादेश का कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने खुलकर विरोध किया है। आज राहुल ने ऐलान किया कि अध्यादेश पूरी तरह गलत है और सरकार गलत कर रही है। राहुल ने कहा कि अध्यादेश को फाड़कर फेंक देना चाहिए।
राहुल आज अचानक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हो रही अजय माकन मीट द प्रेस कार्यक्रम में पहुंचे। राहुल ने यहां पहुंचकर कहा कि मैंने अजय माकन को फोन किया कि क्या हो रहा है। माकन ने बताया कि दागियों पर अध्यादेश पर बात हो रही है। अब मैं अपनी बात कहने आया हूं। मैं अध्यादेश का विरोध करता हूं। पार्टी ने मुझे इस बारे में बताया था। कांग्रेस इसके पूरी तरह खिलाफ है।
राहुल ने कहा कि अध्यादेश पर राजनीति हो रही है। कांग्रेस-बीजेपी सभी अपनी राय रख रहे हैं। लेकिन मैं कहता हूं कि मैं इसके खिलाफ हूं और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सरकार का फैसला गलत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें