भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर दौरा रद्द कर दिया है। इससे पहले मुजफ्फरनगर के डीएम ने स्थिति सामान्य नहीं होने का हवाला देते हुए उनसे दौरा न करने की अपील की थी।
राजनाथ आज ही मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करके मारे गये पत्रकार और दोनों युवकों के परिजनों से मिलने वाले थे। इससे पहले भाजपा के मीडिया संयोजक श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी कि राजनाथ मुजफ्फरनगर का दौरा करने वाले हैं।
राजनाथ मल्लिकापुर गांव भी जाने वाले थे, जहां के दोनों युवकों की भीड़ ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद ही हिंसा भड़की और बाकी के गांव भी इसकी चपेट में आ गए। मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से पांच हजार से भी ज्यादा लोग विस्थापित हो गये।
हालांकि पार्टी की उपाध्यक्ष उमा भारती पुलिस को चकमा देकर मुजफ्फरनगर की सीमा पर पहुंच गई थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके बाद वह धरने पर बैठ गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें