नृत्य निर्देशक सरोज खान सम्मनित होंगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

नृत्य निर्देशक सरोज खान सम्मनित होंगी.

हिन्दी फिल्म की जानी-मानी नृत्य निर्देशक सरोज खान को 08 अक्तूबर से शुरू होने वाले पहले मुंबई महिला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। फिल्म महोत्सव के निर्देशक अविनाश पवार ने कहा कि सरोज खान बहुत से लोगो के लिए प्रेरणा है और उन्होंने बहुत संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है। सरोज खान को सम्मानित करना फिल्म महोत्सव के लिए सौभाग्य की बात होगी।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र पयर्टन विकास निगम के सहयोग से किया जा रहा है। सात दिन तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में महिला फिल्मकारों को प्रोत्साहन देने पर ध्यान दिया जाएगा।

महोत्सव के दौरान 70 देशों की लगभग 150 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव में बॉलीवुड की जानी मानी निर्देशक फराह खान, जोया अख्तर, नंदिता दास, रीमा कागती, हनी इरानी, रेणुका शहाने और सुमित्रा भावे महिला फिल्मकारों को उत्साह बढ़ाने के लिए शिरकत करेगी। इस महोत्सव के दौरान पीयूष मिश्रा, शर्मिष्टा रॉय, हनी इरानी, अर्पणा सूद, अरूणा राजे, अशिमा छिब्बर, डा.अचला नागर, अंजुम राजाबाली, रचना रस्तोगी, अलंकृता श्रीवास्तव, कमलेश पांडेय, के.यू.मोहनन की कार्यशाला का आयेाजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: