झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माओवादियों तथा अन्य उग्रवादियों से बातचीत की पेशकश की. झामुमो नीत सरकार के जुलाई में सत्ता में आने के बाद यह पहली ऐसी पेशकश है.
सोरेन ने एक परियोजना का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘हम बातचीत के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि उग्रवाद के कारण ऐतिहासिक जिले की छवि खराब हो रही है. उन्होंने दिग्भ्रमित युवाओं से मुख्यधारा में शामिल होने और राज्य के विकास में भागीदार बनने की अपील की. राज्य के 24 में से 20 जिले उग्रवाद प्रभावित हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें