बीसीसीआई के बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडूंगा : श्रीनिवासन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

बीसीसीआई के बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडूंगा : श्रीनिवासन

उच्चतम न्यायालय ने एन श्रीनिवासन को भले ही चुनाव जीतने की स्थिति में पदभार ग्रहण करने से रोक दिया हो, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि वह रविवार को चेन्नई में वार्षिक आम सभा की बैठक में बोर्ड अध्यक्ष पद पर फिर से काबिज होने के लिये चुनाव लड़ेंगे।

श्रीनिवासन ने कहा कि अदालत ने एक भी ऐसा आदेश नहीं दिया जो उन्हें बोर्ड अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल एक साल बढ़ाने से रोकता हो। श्रीनिवासन का इस पद पर दो साल का नियमित कार्यकाल समाप्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि किसी ने भी मुक्षे चुनाव लड़ने और एजीएम में भाग लेने से नहीं रोका है। मेरी प्रतिक्रिया जानने से पहले कृपया माननीय उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों का भाव समझ लें।

श्रीनिवासन ने कहा कि इसमें साफ कहा गया है कि मुझे एजीएम में भाग लेने से नहीं रोका गया है। मैं चुनाव लड़ने भी जा रहा हूं। मैं आखिर चुनाव क्यों नहीं लड़ू। उच्चतम न्यायालय ने भले ही उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका हो लेकिन उन्हें कहा कि यदि वह जीत भी जाते हैं तब भी कार्यभार नहीं संभाल सकते। श्रीनिवासन ने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं और आपको जो लिखना है आप उसके लिये स्वतंत्र हैं लेकिन सच लिखना।

कोई टिप्पणी नहीं: