भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने एक बिछड़े पुराने साथी को एक बार फिर साथ लाने में कामयाब हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा से हाथ मिलाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो सकती है. खबरों के मुताबिक डीटीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भी इस बात के संकेत दिए हैं.
टीडीपी का यह गठजोड़ चुनाव से पहले ही संभावित है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है.
अगर ऐसा हु्आ तो मोदी के नेतृत्व में टीडीपी, एनडीए से जुड़ने वाली पहली पार्टी होगी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी नायडू को एनडीए का संयोजक बनाने की तैयारी में है और इसके लिए उन्हें प्रस्ताव भी दे चुकी है. ये भी कहा जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू और भाजपा के बीच समझौते पर सहमति भी करीब-करीब बन चुकी है. हालांकि सोमवार को टीडीपी के एनडीए में शामिल होने के सवालों को नायडू टाल गए. जब इस ओर इशारा किया गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में नायडू की तारीफ की थी तो उन्होंने कहा कि मोदी ने टीडीपी के संस्थापक एनटी रामाराव की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा, ‘‘एनटी रामाराव की सभी तारीफ करते हैं.’’
सूत्रों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू दो अक्टूबर को दिल्ली में मोदी के साथ मंच भी साझा करेंगे. उल्लेखनीय है कि अटल बिहार वाजयेपी सरकार में भी टीडीपी, एनडीए का हिस्सा थी. लेकिन एनडीए के सत्ता से हटने के बाद टीडीपी ने साल 2005 में एनडीए से किनारा कर लिया था.
1 टिप्पणी:
Bahut Acchi Aur Desh Hit Me Yeh Jaruri Hai.
एक टिप्पणी भेजें