बहुप्रतीक्षित 'एक देश, एक नंबर' योजना को लागू करने की दिशा में एक ठोस पहल हो गई है। बुधवार को ट्राई ने इस बारे में अंतिम गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक, अगले 6 महीने में लोग पूरे देश में एक ही नंबर रख सकते हैं। मतलब देश के किसी भी हिस्से में जाएं, नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी।
ऐसा मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (एमएनपी) की सुविधा को पैन इंडिया में लागू करने से हो जाएगा। फिलहाल लोग किसी एक ही सर्कल में बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदल सकते हैं, लेकिन सर्कल के बाहर जाने पर यह सुविधा नहीं मिलती थी और नंबर भी एक नहीं मिलता था। अब नए सिस्टम में पूरे देश के सभी सर्कल में यह सुविधा मिलेगी।
ट्राई ने इसके लिए सभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी को 6 महीने के भीतर यह सुविधा चालू कर देने को कहा है। मोबाइल कंपनियों ने इस सुविधा को लागू करने से पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डीओटी) से उनकी पुरानी मांगों को कहने कहा था। ट्राई ने डीओटी से इन मांगों (जिनमे यूनिफाइड लाइसेंस का मामला अहम है) पर विचार करने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें