कीनिया की सरकार ने कहा है कि नैरोबी में वेस्टगेट शॉपिंग मॉल अब सेना के कंट्रोल में है और सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है। कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में आतंकवादियों के चंगुल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चौथे दिन यानी मंगलवार तड़के कीनिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि मॉल अब पूरी तरह से सेना के नियंत्रण में है।
गृह मंत्री जोसफे आले लेंकू ने कहा कि बंधकों को मुक्त कराने का अभियान 'बहुत अच्छी तरह' चलाया गया। लेंकू ने मरने वालों की संख्या लेकर आ रही अलग-अलग जानकारियों के मद्देनजर कहा कि अब तक कुल 63 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सेना अब मॉल के सभी कमरों को एक-एक कर चेक कर रही है। इससे पहले कीनिया के अधिकारियों ने 59 तथा रेडक्रॉस ने 68 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। सोमवार की रात मॉल में 4 शक्तिशाली धमाकों के बाद एक घंटे से अधिक समय तक धुंआ उठता दिखाई दिया था। माना जा रहा है कि सोमालिया के अल-शबाब संगठन के आतंकवादी बंधकों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। आतंकवादी शनिवार की दोपहर मॉल में दाखिल हुए थे।
इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अल-शबाब का कहना है कि उसने सोमालिया में जारी केन्याई सेना के अभियान के विरोध में यह हमला किया है। अल कायदा से जुड़े इस समूह ने कहा है कि अगर केन्या ने सोमालिया से अपनी सेना न हटाई, तो वह और हमले करेगा। सोमालिया के दक्षिण में 2011 से करीब चार हजार केन्याई सैनिक आतंकवादियों से लड़ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें