वी.के.सिंह के बयान की सीबीआई जांच हो : फारुख अब्दुल्ला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

वी.के.सिंह के बयान की सीबीआई जांच हो : फारुख अब्दुल्ला


farooq abdullah केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह के दावे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जानी चाहिए। पूर्व सेनाध्यक्ष ने एक बयान में दावा किया है कि सेना स्थिरता कायम रखने के लिए जम्मू एवं कश्मीर के मंत्रियों को नियमित तौर पर धन उपलब्ध कराती है। संवाददाताओं से बातचीत में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जनरल सिंह के रहस्योद्घाटन को "भयानक" बताया और कहा कि सेना को गैरराजनैतिक रहना चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा, "समय आ गया है कि इस बात की सीबीआई जांच कराई जाए कि क्या धन उपलब्ध कराया गया था, और किन लोगों ने उसे हासिल किया था और कैसे उस धन का उपयोग किया गया।" यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस रहस्योद्घाटन के बारे में पता है, फारुख ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा इसके बारे में जानता है या नहीं?"

उन्होंने कहा कि वी.के.सिंह के बयान को उन्होंने केवल मीडिया के माध्यम से ही सुना है। "मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं कि सेना कोष का उपयोग इस तरह से करती है।"

कोई टिप्पणी नहीं: