जल सत्याग्रहियों की मांगें पूरी की जाएं : माकपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

जल सत्याग्रहियों की मांगें पूरी की जाएं : माकपा


jal satyagrah
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इंदिरा सागर बांध प्रभावितों द्वारा किए जा रहे जल सत्याग्रह का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से उनकी सभी मांगें पूरी करने का आग्रह किया है। माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य और राज्य इकाई के सचिव बादल सरोज ने एक बयान जारी कर कहा है कि महिलाओं बच्चों सहित नागरिकों का पानी में अनवरत बैठे रहना और निर्वाचित सरकार द्वारा चैन की बांसुरी बजाना शर्मसार करने वाला दृश्य है। मुख्यमंत्री को स्वयं इस दिशा में पहल करनी चाहिए और तत्काल समाधान निकालना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की राय है कि इंदिरा सागर बांध की ऊंचाई के मामले में न्यायालयीन निर्णयों पर अमल सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रत्येक प्रभावित परिवार को कम से कम दो हेक्टेयर भूमि, भूमिहीनों को न्यूनतम ढाई लाख का नकद मुआवजा, दिया जाना चाहिए है। पार्टी का कहना है कि हाल के वर्षो में कारपोरेट कंपनियों के लिए दोनों सरकारों द्वारा खोले गए खजाने की तुलना में ये मांगें कुछ भी नहीं हैं। इन्हें तुरंत मंजूर किया जाना चाहिए।माकपा राज्य सचिव मंडल ने आंदोलनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अपनी इकाइयों से कहा है कि वे उनके समर्थन में सक्रिय हों।

कोई टिप्पणी नहीं: