एडीजी (कानून-व्यवस्था) के पद से हटाए गए अरुण कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

एडीजी (कानून-व्यवस्था) के पद से हटाए गए अरुण कुमार


adg-arun-kumar
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार को हटाकर उनके स्थान पर मुकुल गोयल को इस पद नियुक्त किया है। राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार दोपहर बताया गया कि अरुण कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सम्बद्घ कर दिया गया है। उनकी जगह मुकुल गोयल को इस पद पर तैनात किया गया है। जो अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक(जीआरपी) के पद पर तैनात थे।अरुण कुमार ने हालांकि बीते दिनों राज्य सरकार को पत्र लिखकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सेवा से मुक्त करने का अनुरोध किया था। 

राज्य सरकार को पत्र लिखकर अरुण कुमार तीन दिन की छुट्टी पर चले गए थे तभी से कयासों का बाजार गर्म हो गया था कि जल्द उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पद से हटाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि अरुण कुमार राजनीतिक दखलंदाजी के चलते उत्तर प्रदेश में काम करने में असहज महसूस कर रहे थे इसीलिए उन्होंने यहां से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का फैसला किया।

कोई टिप्पणी नहीं: