मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मंे आज बुधवार, 25 सितंबर को होने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता महाकुंभ के मंच पर पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक साथ नजर आएंगे। भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आडवाणी की नाराजगी बढ़ी थी। बुधवार को भोपाल में पहला मौका होगा जब दोनों नेता एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे।
इस कार्यकर्ता समागम में पांच लाख से अधिक कार्यकतरओ के पहुंचने का दावा भाजपा की ओर से किया गया है। कार्यक्रम में राजनाथ सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज व अन्य नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।
बुधवार की सुबह से ही राजधानी में कार्यकतार्ओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भोपाल की ओर आने वाली हर सड़क पर भाजपा कार्यकतार्ओं का जमावड़ा है और आयोजन स्थल जम्बूरी मैदान का रास्ता लगभग जाम की स्थिति में है। वहीं अधिकांश विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें