उद्योग जगत दिवाली विज्ञापन पर कम खर्च करेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

उद्योग जगत दिवाली विज्ञापन पर कम खर्च करेगा.

इस बार दिवाली के अवसर पर नई कारों, टीवी, फ्रिज और विभिन्न प्रकार के उपभोक्ता सामानों की बिक्री के लिये समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों और दूसरे माध्यमों में दिये जाने वाले विज्ञापन खर्च में कमी आ सकती है। एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है।

आर्थिक गतिविधियों के मोर्चे पर छाई सुस्ती से मार्जिन पर बढ़ते दबाव के चलते भारतीय उद्योग जगत इस बार दिवाली पर विज्ञापन पर ज्यादा खर्च नहीं करेगा और उसका खर्च पिछले साल के मुकाबले आधा रह सकता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।

एसोचैम महासचिव डीएस रावत ने कहा रुपये की विनिमय दर में भारी गिरावट के चलते इस बार दिवाली के त्यौहारी मौसम में अक्टूबर से लेकर दिसंबर के दौरान समाचार पत्रों, टेलीविजन और रेडियो पर दिये जाने वाले कुल विज्ञापन का बजट 50 प्रतिशत तक घट सकता है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि आटोमोबाइल, टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों भी इस बार दिवाली पर अपने विज्ञापन खर्च को 65 प्रतिशत तक कम कर सकती है। आर्थिक मंदी का असर जिन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा देखने को मिला है उनमें उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियां, रत्न एवं आभूषण, त्वरित खपत वाले उत्पाद, इलेक्ट्रानिक सामान, आटोमोबाइल और रीएल एस्टेट क्षेत्र शामिल है।

सर्वेक्षण के अनुसार इस दिवाली पर ये कंपनियां अपने बजट में काफी सख्ती बरतेंगी और विज्ञापन तथा कारोबार संवर्धन पर कम खर्च करेंगी। रावत ने कहा ये सभी क्षेत्र मौजूदा मंदी से प्रभावित हुये हैं और इस दौरान इनके मार्जिन और मुनाफे पर काफी असर पड़ा है। कंपनियों के मुनाफे भी सिकुड़ गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: