- छात्रों का राज्य भर में उग्र प्रदर्शन, कर्इ हिस्सों में सड़क एवं रेल जाम, मुख्यमंत्री के उपसचिव से मिला प्रतिनिधि मंडल,
- उपसचिव ने कहा कि सचिवालय डीएसपी पर कार्रवार्इ तय, 28 सितंबर को होगा मुख्यमंत्री का धेराव,
- डी.एस.पी. की बर्खास्तगी, व्यवसायिक पाठयक्रमों की अनियमितता एवं निजी वि.वि. कानून रदद करने को लेकर दिखा आक्रोश,
पटना। छात्रों ने राज्य भर में उग्र प्रदर्शन आज शहीद यतीन्द्र नाथ दास की शहादत दिवस पर जारी रहा। छात्रों ने राज्य के कर्इ हिस्सों में उग्र प्रदर्शन किया। सड़क एवं रेल जाम का आहवान आल इणिडया स्टूडेन्टस फेडरेशन (एआर्इएसएफ) बिहार राज्य परिषद ने किया था। जिसके पश्चात आज पटना, सहरसा, बेगूसराय, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, दरभंगा, औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में छात्रों ने ए.आर्इ.एस.एफ. के बैनर तले प्रदर्शन किया।
सड़क एवं रेल जाम के दरम्यान आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें शाम में रिहा कर दिया गया। सचिवालय डी.एस.पी. मनीष कुमार की बर्खास्तगी, व्यावसायिक पाठयक्रमों की अनियमितता एवं निजी वि.वि. कानून रदद करने को लेकर छात्रों ने आक्रोश जाहिर किया। छात्रों ने भविष्य में किसी भी तरह की दमन की सिथति में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी।
पटना में राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर छात्रों ने रेल चक्का जाम किया। वहीं पटना वि.वि. मुख्य द्वार पर छात्रों ने सड़क जाम किया। पटना के विक्रम में छात्रों ने विक्रम-पटना सड़क मार्ग अवरूद्ध किया। लगभग 11 बजे छात्रों ने राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर राजेन्द्रनगर-इंदौर एक्सप्रेस को रोक दिया। 45 मिनट तक छात्रों के प्रदर्शन की वजह से रेल परिचालन बाधित रहा। कर्इ जगहों पर ट्रेन इस वजह से रूकी रही। आर.पी.एफ., जीआरपी के आलावा पत्रकार नगर एवं कदमकुँआ की पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद थीं। छात्रों को रेल ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लगभग 50 की संख्या में छात्रों ने गिरफ्तारी दी। वहीं पटना वि.वि. मुख्य द्वार पर छात्रों ने अशोक राजपथ जाम कर दिया। लगभग साढ़े 11 बजे सड़क पर उतरे छात्रों ने सड़क पर टायर जला आगजनी की। बाद में पीरबहोर थानाध्यक्ष एस.ए. हाशमी एवं जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी द्वारा काफी समझाने पर छात्रों ने 1 धंटे जाम के पश्चात हटाया। पटना वि.वि. मुख्य द्वार पर संगठन के पी.यू. उपाध्यक्ष प्रभात रंजन एवं राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर संगठन के महानगर सचिवमंडल सदस्य अखिल गौरव की अध्यक्षता में सभा भी हुर्इ।
राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर सभा को संबोधित करते हुए ए.आर्इ.एस.एफ के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा की सिथति चौपट है। छात्र लगातार आन्दोलनरत है। सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुर्इ है। बर्बर दमन सरकार की बेलगाम पुलिस कर रही है। इसके खिलाफ शहीद भगत सिंह की जयंती पर राज्य के हजारों छात्र मुख्यमंत्री का धेराव करने 28 सितंबर को पटना पहुँचेंगे। वहीं पटना विश्वविधालय मुख्यद्वार से जाम के दौरान छात्रों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के उप सचिव शमीम अहमद से मिलने मुख्यमंत्री सचिवालय जिला नियंत्रणकक्ष के दण्डाधिकारी के माध्यम से पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार, राज्य परिषद सदस्य निखिल कुमार झा, पटना वि.वि. सचिव मो. हदीश, सिद्धार्थ कुमार एवं सचिन कुमार शामिल थे। मुख्यमंत्री के उपसचिव ने छात्रों का तीन सूत्री मांग पत्र प्राप्त करने के बाद कहा कि सचिवालय डी.एस.पी. मनीष कुमार ओवरस्मार्ट बनता है। विभागीय कार्रवार्इ तय है। विगत दिनों सचिवालय डी.एस.पी. के द्वारा की गर्इ कार्रवार्इ से अधिकारी भी आहत है। चाहे वह पुलिस हिरासत में की गर्इ छात्रों की पिटार्इ हो या बिना वर्दी शहीदों को लाने जाने का। वहीं उप सचिव ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री तक मामले को ले जाने का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शन में ए.आर्इ.एस.एस.एफ. के जिला सचिव अकाश गौरव, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार , राज्य पार्षद रंजीत पंडित, प्रिंस कुमार, अनुराग कुमार, निशा कुमारी, उज्जवल कुमार, रूपेश कुमार, राहुल कुमार, दिवाकर, अनीश कुमार,गोविन्द, राजीव, विधाशंकर, किरण, धनंजय, समरेन्द्र, श्वेता, शुभम, आशुतोष, मुरारी, मंजित, रोहित, दीपक, पवन सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें